आंगनबाड़ी सेविकाओं के दायित्वों को डीएम ने कराया एहसास

जागरण संवाददाता, अररिया: अन्नप्राशन संस्कार पहले घरों में निजी तौर पर मनाया जाता था। इसी प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:05 AM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं के दायित्वों को डीएम ने कराया एहसास
आंगनबाड़ी सेविकाओं के दायित्वों को डीएम ने कराया एहसास

जागरण संवाददाता, अररिया: अन्नप्राशन संस्कार पहले घरों में निजी तौर पर मनाया जाता था। इसी प्रकार गोद भराई कार्यक्रम भी सरकारी स्तर पर प्रत्येक महीने मनाया जा रहा है। इन दोनों संस्कारों में आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र की महिलाएं शत-प्रतिशत शामिल होना है। इसके लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी सेविका को घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक करना होगा। कौन अपना है और कौन पराया है, इससे सेविका को ऊपर उठना होगा। यह प्रेरणा डीएम बैद्यनाथ यादव ने दी। वे मंगलवार को नगर परिषद टाउन हाल में आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिले के 73 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका मौजूद थी। इससे पहले प्रशिक्षण शिविर को डीडीसी इनामुल हक, डीपीएम सदर अस्पताल रेहान अशरफ आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सभी एलएस भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी