अंतिम दिन अररिया, सिकटी, जोकीहाट व रानीगंज से 21 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

अररिया। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:07 AM (IST)
अंतिम दिन अररिया, सिकटी, जोकीहाट व रानीगंज से 21 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
अंतिम दिन अररिया, सिकटी, जोकीहाट व रानीगंज से 21 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

अररिया। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित निर्वाची कार्यालय में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुल 21 उम्मीदवारों ने निर्वाची अधिकारी के समक्ष अपना- अपना नामांकन कराया गया। नामांकन कराने वाले उम्मीदवारों में अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए लोकतंत्र पार्टी के मो. शमशाद वही निर्दलीय उम्मीदवारो में बेचन पासवान, मो. इम्तियाज, अब्दुल रहमान, अनवर आलम और लक्ष्मी ऋषिदेव शामिल है। जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए ऑल इंडिया मुजलिस पार्टी के शहनवाज आलम वही निर्दलीय प्रत्याशियों में मो. मोबिनूल हक, मनव्वर अली, तस्लीमुद्दीन, मो. मुर्शीद आलम, सलीमुद्दीन शामिल है। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए जन अधिकार पार्टी के सुनील कुमार, लोजपा के परमानन्द ऋषिदेव वही निर्दलीय प्रत्याशियों में कालो पासवान, बालकृष्ण चौधरी, रोशन देवी और रचना देवी शामिल है। सिकटी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के भुधिर सरदार वही निर्दलीय प्रत्याशियों में रुबीना कुमारी यादव और राजा मिश्रा शामिल है। सुबह 11 बजते ही समाहरणालय परिसर में नामांकन कराने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उम्मीदवार के साथ केवल दो लोगो को ही समाहरणालय परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग- अलग काउंटर बनाये गए थे। जहां निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एक वरीय अधिकारी मौजूद थे। जोकीहाट के लिए एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, रानीगंज के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता सलीम अख्तर, अररिया के लिए एसडीओ शैलेष चंद्र दिवाकर द्वारा उम्मीदवारों से नामांकन पत्र ले कर प्राप्ति राशिद निर्गत किया गया।

chat bot
आपका साथी