नारी शिक्षा के बिना समाज की नहीं हो सकती तरक्की

कैप्शन नाटक का मंचन करती छात्रा - सेमिनार में वक्ताओं ने शिक्षित समाज पर अपने विचार व्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 06:35 AM (IST)
नारी शिक्षा के बिना समाज की नहीं हो सकती तरक्की
नारी शिक्षा के बिना समाज की नहीं हो सकती तरक्की

कैप्शन: नाटक का मंचन करती छात्रा

- सेमिनार में वक्ताओं ने शिक्षित समाज पर अपने विचार व्यक्त किए

जासं, अररिया : समाज जबतक पूर्णत: शिक्षित नहीं होगा तबतक तरक्की नहीं हो सकती। खासकर नारी शिक्षा के क्षेत्र में आज भी हमारा जिला पिछड़ा है इसलिए नारी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उक्त बातें प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष एम ए मुजीब ने इमामुल हिद एकेडमी सह इदारा इस्लाहुल बनात भेभडा चौक जोकीहाट में आयोजित सेमिनार सह वार्षिक समारोह के आयोजन के अवसर पर रविवार को कही। एशोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार झा सीओ अरविद कुमार अजीत, मास्टर मुस्ताक आलम, सीआई कमरूल होदा, वाहिद आलम, रेहान आलम आदि ने नारी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए इमामुल हिद एकेडमी की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारी मो इम्तियाज आलम ने की। समारोह के संचालन में चेयरमैन इम्तियाज अहमद, स्कूल के प्राचार्य तजम्मुल हुसैन, शिक्षक कासिफ नसीम, रहबरूज्जमा, वाजुद्दीन, शहनवाज नदवी, मुफ्ती शौकत, फैजान जमाल, अकबर हुसैन, मो नासिर, अबुसमा आदि की अहम भूमिका रही। स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित भीड़ को जागरूक किया। दसवीं कक्षा के छात्र मो मिन्नतूल्ला ने जनसंख्या वृद्धि से हो रही कठिनाई, बार बार चुनाव से होने वाले फालतू खर्च आदि विषयों पर महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले बच्चों में राशिदा परवीन, नफीस हैदर, सबा परवीन, मारिया आदि ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरे। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण व छात्र छात्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी