आठ माह से शिक्षकों को नहीं मिला रहा वेतन, हंगामा

फोटो नंबर 25 एआरआर 20 कैप्शन - आठ महीने से वेतन नहीं मिलने से नारा•ा शिक्षको ने ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 11:04 PM (IST)
आठ माह से शिक्षकों को नहीं मिला रहा वेतन, हंगामा
आठ माह से शिक्षकों को नहीं मिला रहा वेतन, हंगामा

फोटो नंबर 25 एआरआर 20

कैप्शन:

- आठ महीने से वेतन नहीं मिलने से नारा•ा शिक्षको ने डीईओ का किया घेराव

संवाद सूत्र., अररिया: लगातार आठ महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित डीईओ कार्यालय में हंगामा किया और शिक्षा विभाग के खिलाफ जम कर नारे लगाए। वहीं 50 से अधिक शिक्षकों के एक साथ कार्यालय में नारेबाजी के चलते अफरा- तफरी मच गई। इससे पहले शिक्षकों ने बताया कि रानीगंज के जीओबी शिक्षकों को लगातार आठ महीने से वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग पटना द्वारा ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने के चलते रोक लगा दिया गया है। जिसके लिए डीईओ कार्यालय जिम्मेदार है। वहीं, डीईओ अशोक कुमार मिश्रा ने शिक्षकों को वेतन भुगतान कराने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जाफर रहमानी, अमित कुमार, अर्चना कुमारी, मो. कमाल सहित 50 से भी अधिक शिक्षक मौजूद थे।

-------कोट-----------

उपयोगिता प्रमाणपत्र शिक्षा विभाग पटना में जमा हो चुका है और भुगतान पर रोक हटाने के लिए प्रयासरत हूं। जल्द ही वेतन भुगतान की बाधा का निराकरण हो जाएगा।

- अशोक कुमार मिश्रा- डीईओ अररिया

chat bot
आपका साथी