रेल बजट, भाजपा समर्थक बता रहे दूरदर्शी, विपक्ष ने बताया बेकार

फारबिसगंज (अररिया), संसू: रेल बजट आने से सीमांचल फारबिसगंज क्षेत्र के अनेक लोगों ने अपनी मिश्रित प्र

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 04:02 AM (IST)
रेल बजट, भाजपा समर्थक बता रहे दूरदर्शी, विपक्ष ने बताया बेकार

फारबिसगंज (अररिया), संसू: रेल बजट आने से सीमांचल फारबिसगंज क्षेत्र के अनेक लोगों ने अपनी मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त किया है जिनमें स्थानीय रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के अध्यक्ष राम कुमार केशरी ने रेल बजट आम जन के हित में बताया है। उन्होंने ने रेल बजट में दूरदर्शिता साफ तौर पर मोदी सरकार के स्पष्ट नीति के तहत झलकती हुई नजर आ रही है। खासकर रेल में भाड़े की वृद्धि। रेल बजट के तहत आमलोगों को इसमें साथ देने की बात कही है। वहीं पटना के अधिवक्ता अमरिश राहूल उर्फ डब्बू मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में रेल बजट को आम लोगों के हित में नहीं बताते हुए कहा है कि इस बजट के आने से आम लोगों का कोसों दूर तक कोई हितार्थ काम नजर नही आ रहा है। जहां फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड आमन परिवर्तन 2012 से बाधित पड़ी है। वहां रेल बजट मात्र खोखला साबित हो रही है। सीमांचल वासियों को जोगबनी से चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस को सभी बोगियों सहित अन्य सुविधा रहित चलाने की बात कही जो की फिलहाल कट कर बोगियों को चलाया जा रहा है। दूसरी ओर रेल सलाहकार समिति फारबिसगंज के वच्छराज राखेचा ने बताया कि सहरसा-फारबिसगंज आमन परिवर्तन को शीघ्र पूरा किए जाने की बात कही वहीं जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस जोगबनी से चलाये जाने की मांग बार-बार किए जाने पर भी इस रेल बजट में कहीं आसावादी बात नजर नही आने से हम सभी सीमांचल वासी क्षुब्ध हैं। वही विनोद सरावगी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस पूरे रेक को जोगबनी से ही चलाये जाने की मांग केंद्र सरकार से बार-बार किया गया है फिर भी इसमें जोड़ने राधिकापुर लिंक एक्सप्रेस को स्वतंत्र रूप से नहीं चलाया जाना हम सभी सीमांचल वासियों को मायूस किया है। वहीं सीमांचल के जदयू के नेता क्रांति कुंवर उर्फ पंडित कुंवर ने इस बजट को जनहित विरोधी बताते हुए कहा कि इसमें आम जनों की भलाई कहीं भी नजर नही आ रही है। रेल बजट भाड़े में गरीबों के खून चुसने की काम किया गया है। वहीं डा. अजय कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि कुछ लोगों का कल्याण हुआ है तो गरीबों के हितों में और कुछ ज्यादा बजट में सुधार की आवश्यकता थी। वहीं विकास मिश्रा ने बताया कि फारबिसगंज-दरभंगा के लिए कई वर्षो से रेल परियोजना धीमी गति से चलकर विराम पड़ गयी है जिसे पुन: स्वचालन कराने की उम्मीद थी लेकिन इस बजट में भी फीकी नजर पड़ गयी है। वहीं अजय झा सीमांचल कन्ट्रक्शन का कहना है कि लंबे बरसे से लोगों का मांग था कि आम्रपाली एक्सप्रेस को कटिहार के जगह जोगबनी से चलाया जाय वो भी मांग अर्से से ठप्प पड़ा हुआ है। उम्मीद थी कि इस बजट में सीमांचल वासियों को कुछ सौगात मिलेगी लेकिन बजट ने उन्हें निराश किया है। खुशबू सिंह का कहना है यह रेल बजट आम जनों को दिल को दुखाया है हर बार की तरह इस बार भी सीमांचल वासियों को सरकार द्वारा ठगने का काम किया गया है। व्यवसायी सुरेन्द्र कुमार सुशील कुमार ने रेल बजट को आम जनों के लिए बेकार बताया।

chat bot
आपका साथी