कम कीमत में ज्‍यादा फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ Toyota Innova Hycross का नया वेरिएंट, जानें डिटेल

जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन हैचबैक एमपीवी और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। Toyota Bharat की ओर से MPV सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Innova Hycross का नया वेरिएंट लॉन्‍च किया गया है। इस वेरिएंट को किस कीमत पर लाया गया है और इसमें कैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Publish:Mon, 15 Apr 2024 04:29 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2024 04:29 PM (IST)
कम कीमत में ज्‍यादा फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ Toyota Innova Hycross का नया वेरिएंट, जानें डिटेल
Toyota Innova Hycross का नया वेरिएंट GX(O) लॉन्‍च कर दिया गया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Toyota Bharat की ओर से MPV सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली Innova Hycross के नए वेरिएंट को लॉन्‍च कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इस एमपीवी के किस वेरिएंट को कंपनी ने लॉन्‍च किया है। इसमें किस तरह की खूबियों को दिया गया है और इसकी कीमत क्‍या रखी गई है।

Toyota Innova Hycross का नया वेरिएंट लॉन्‍च

टोयोटा की ओर से इनोवा हाईक्रॉस के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एमपीवी के नए वेरिएंट के तौर पर GX (O) को लाया गया है। इसमें कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- भारत में Toyota की किन गाड़ियों पर है कितना Waiting Period, किस पर करना होगा सबसे ज्‍यादा इंतजार, जानें डिटेल

कैसे हैं फीचर्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के नए वेरिएंट GX (O) में कंपनी ने एलईडी फॉग लैंप, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, चेस्‍टनट थीम इंटीरियर, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मेटिरियल, डोर पैनल पर सॉफ्ट टच मेटिरियल, मिड ग्रेड फैब्रिक सीट के साथ रियर सनशेड, ऑटो एसी, 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलैस कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, पैनोरमिक व्‍यू मॉनिटर, 16 इंच सिल्‍वर अलॉय व्‍हील्‍स, ऑटो फोल्‍ड ओआरवीएम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्‍ड, ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, छह एयरबैग, पांच साल रोड साइड वारंटी जैसे कई फीचर्स के साथ ही इसे सात रंगों के विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध करवाया गया है।

कितना दमदार इंजन

इनोवा हाईक्रॉस के नए वेरिएंट में कंपनी ने दो लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। जिससे 174 पीएस और 205 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ ही डायरेक्ट शिफ्ट सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक इसे एक लीटर पेट्रोल में 16.13 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

कितनी है कीमत

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस नए वेरिएंट को पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है। इसके आठ सीट वाले विकल्‍प की एक्‍स शोरूम कीमत 20.99 लाख रुपये और सात सीटों वाले विकल्‍प की एक्‍स शोरूम कीमत 21.13 लाख रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें- March 2024 में देश में रही इन सात सीटों वाली गाड़ियों की मांग, जानें टॉप-5 में शामिल हुई ये MPV और SUV

chat bot
आपका साथी