Tata Tiago XZ+ स्टाइलिश लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.57 लाख रुपये से शुरू

Tata Tiago XZ+ भारत में लॉन्च हो चुकी है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 11:12 AM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 11:12 AM (IST)
Tata Tiago XZ+ स्टाइलिश लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.57 लाख रुपये से शुरू
Tata Tiago XZ+ स्टाइलिश लुक के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.57 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Tata Tiago XZ+ भारत में लॉन्च हो चुकी है। हालांकि, लॉन्च से मजह कुछ दिनों पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके थे। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक Tiago के टॉप मॉडल Tata Tiago XZ Plus को कई बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

Tata Tiago XZ Plus में 15-इंच का ड्यूल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि, यह सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी इसकी ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार के एक्सटीरियर को थोड़ा कॉस्मैटिक चेंज दिया गया है। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें Harman का 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। नई Tata Tiago में FATC, क्लाइमेट कंट्रोल, ORVMs के साथ पावर-फोल्डिंग विंग मिरर्स दिए गए हैं।

कलर वेरिएंट

Tata ने Tiago XZ+ को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें कैनयॉन ऑरेंज और ओश्यन ब्लू शामिल है।

कीमत

Tata Tiago XZ+ के पेट्रोल वेरिएंट के सिगंल टोन कलर की कीमत 5.57 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल टोन कलर वेरिएंट की कीमत 6.4 लाख रुपये है।

Tata Tiago XZ+ के डीजल वेरिएंट के सिगंल टोन कलर की कीमत 6.31 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल टोन कलर वेरिएंट की कीमत 6.38 लाख रुपये है।

ये सभी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है।

परफॉर्मेंस

नई Tata Tiago XZ+ को पेट्रोल और डीजल के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह कार 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर रेवोटॉर क्यू डीजल इंजन में उपलब्ध है। 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 85hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। तो वही, 1.5-लीटर रेवोटॉर क्यू डीजल इंजन 70hp की पावर पैदा करेगा। दोनों ही वेरिएंट 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इस कार पर AMT का भी विकल्प उपलब्ध है। 

chat bot
आपका साथी