Nissan Magnite GEZA edition कार हुई लॉन्च, जानिए इस स्पेशल एडिशन में क्या है खास?

इसको खरीदने के लिए आपको 11000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग करवानी पड़ेगी। ये गाड़ी निसान मैग्नाइट से अधिक एडवांस और फीचर लोडेड है। आइये जानते हैं कितनी एडवांस हुई ये स्पेशल एडिशन वाली कार। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Publish:Fri, 26 May 2023 04:02 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2023 04:02 PM (IST)
Nissan Magnite GEZA edition कार हुई लॉन्च, जानिए इस स्पेशल एडिशन में क्या है खास?
Nissan Magnite GEZA Edition आज हुई लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। निसान इंडिया ने आज Magnite GEZA edition को लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस एडिशन को नियमित एडिशन की तुलना में खास बनाया गया है। आइये जानते हैं क्या कुछ है इसमें खास?

मिलेंगे ये खास फीचर्स?

मैग्नाइट गीजा स्पेशल एडिशन का केबिन पहले की कम्पैरिजन अधिक एडवांस है, इसमें 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो काफी स्मूथ वर्क करता है। इसके इंफोटेनमेंच सिस्मम के जरिए पैसेंजर वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को आसानी से एक्सेज कर सकते हैं। कार में जेबीएल स्पीकर्स, ऐप-बेस्ड कंट्रोल्स के साथ एंबियंट लाइटिंग, ट्रैजेक्टरी गाइडलाइंस के साथ रियरव्यू कैमरा और बेज सीट अपहोल्स्ट्री जैसी कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

मात्र 11 हजार रुपये में बुकिंग शुरू

अगर आप भी इस अपकमिंग स्पेशल एडिशन को खरीदने चाहते हैं तो इसके लिए आपको 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग करवानी पड़ेगी। ये गाड़ी निसान मैग्नाइट से अधिक एडवांस और फीचर लोडेड है।

मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन में ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टीपीएमएस जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा, जिससे पहले से कही ज्यादा सेफ हो जाएगी निसान मैग्नाइट।

कैसा है इसका इंजन?

Nissan Magnite को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। यह Renault Kiger के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करती है। यह 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है, जो 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी