बाजार में आ गई महिंद्रा की नई बोलेरो, सिर्फ 1000 लोग ही खरीद सकेंगे

Mahindra Bolero पावर प्लस इस त्योहारी सीजन स्पेशल एडिशन में लॉन्च हो गई है जो कि सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 08:07 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 08:07 AM (IST)
बाजार में आ गई महिंद्रा की नई बोलेरो, सिर्फ 1000 लोग ही खरीद सकेंगे
बाजार में आ गई महिंद्रा की नई बोलेरो, सिर्फ 1000 लोग ही खरीद सकेंगे

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra Bolero पावर प्लस इस त्योहारी सीजन के लिए लॉन्च हो गई है। कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह स्पेशल एडिशन है जो कि सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। रेगुलर मॉडल से ये करीब 22,000 रुपये महंगी है। मौजूदा महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस की कीमत 7.85 लाख रुपये से 8.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। नई बोलेरो पावर प्लस स्पेशल एडिशन मॉडल की सिर्फ 1000 यूनिट्स ही बेची जाएंगी।

नई महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस में कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने इस एसयूवी में स्पेशल एडिशन डेकल, स्पेशल एडिशन सीट कवर, स्पेशल एडिशन कार्पेट मैट्स, स्पेशल एडिशन - स्कफ प्लेट सेट, स्टीयरिंग व्हील कवर, फ्रंट बंपर एड-ऑन फॉग लैंप्स, स्पॉयलर के साथ स्टॉप लैंप शामिल किए हैं। इसके अलावा बाकी के फीचर्स समान रखे गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन के तौर पर कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर mHawkD70 डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 70 bhp की पावर और 195 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कार निर्माता कंपनी ने इस साल जुलाई में घोषणा की थी कि बोलेरो पावर प्लस मॉडल को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) के जरिए BS6 सर्टिफिकेट मिल गया है और BS6 मानकों के अनुरूप मॉडल 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा ने पहले ही भारत में अपनी बोलेरो की 12 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है और यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली यूवी है।

ये भी पढ़ें:

Toyota Glanza का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, महज इतने से शुरू है कीमत

Tata Tiago Wizz लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.40 लाख रुपये

chat bot
आपका साथी