Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Glanza का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, महज इतने से शुरू है कीमत

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Sun, 06 Oct 2019 12:50 PM (IST)

    Toyota ने अपनी हैचबैक कार Glanza का नया सस्ता वेरिएंट Toyota Glanza G MT लॉन्च कर दिया है।

    Toyota Glanza का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, महज इतने से शुरू है कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Toyota ने अपनी हैचबैक कार Glanza का नया सस्ता वेरिएंट Toyota Glanza G MT लॉन्च कर दिया है। अगर अब तक आप अधिक कीमत होने की वजह से इस वेरिएंट को नहीं खरीद पा रहे थे तो आपके लिए लिए यह मौका सही साबित हो सकता है। Glanza का सबसे सस्ता वेरिएंट काफी आकर्षक फीचर्स से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात करें तो Toyota Glanza G MT में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 82.9Ps की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात की जाए तो Toyota Glanza G MT की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1510mm, व्हीबलेस 2520mm, बूट स्पेस 3391, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

    ब्रेकिंग सिस्टम

    ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Toyota Glanza G MT के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

    फीचर्स

    फीचर्स की बात की जाए तो एंट्री लेवल G MT वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन टेललैंप्स, क्रॉम ग्रिल, डॉयमंड कट एलॉय व्हील, क्रॉम डोर हैंडल्स, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    सस्पेंशन

    सस्पेंशन की बात करें तो Toyota Glanza G MT के फ्रंट में Mac Pherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन दिए गए हैं।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Toyota Glanza G MT की एक्स शोरूम कीमत 6.98 लाख रुपये है।

    इन कारों से है मुकाबला

    भारत में Toyota Glanza का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20), होंडा जैज (Honda Jazz) और वॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) जैसी कारों से है।

    यह भी पढ़ें: Hyundai elite i20 या Volkswagen Polo खरीदने जा रहे हैं तो यहां जानें कौन सी कार है बेस्ट

    यह भी पढ़ें: मात्र 3 लाख के बजट में आने वाली Maruti Suzuki की ये कार देती है 32.99km का माइलेज