हुंडई ने लॉन्च की नई एलीट आई-20, कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई प्रीमियम हैचबैक एलीट आई 20 को लॉन्च कर दिया है। कार की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है। इस नई कार में कंपनी ने कुछ नए बदलाव किये हैं।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 06 Apr 2017 01:23 PM (IST) Updated:Thu, 06 Apr 2017 03:14 PM (IST)
हुंडई ने लॉन्च की नई एलीट आई-20, कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू
हुंडई ने लॉन्च की नई एलीट आई-20, कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई प्रीमियम हैचबैक एलीट आई 20 को लॉन्च कर दिया है। कार की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है। इस नई कार में कंपनी ने कुछ नए बदलाव किये हैं। साल 2014 में हुंडई ने एलीट आई 20 को लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक इस कार को ग्लोबली 300,000 हैप्पी कस्टमर्स हैं। एलीट आई 20 अपने लुक्स, फीचर्स, परफॉरमेंस और क्वालिटी के लिए जानी जाती है आइये जानते हैं 2017 नई एलीट आई 20 में अब क्या नया और ख़ास है।


2017 एलीट आई 20 में अब मिलेंगे ये फीचर्स
कार में 7 इंच का टच स्क्रीन ऑडियो-वीडियो नेविगेशन मिलेगा और इसमें स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी (एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो एंड मिरर लिंक) की सुविधा मिलेगी। नई एलीट आई 20 में ड्यूल टोन एक्सटीरियर वेरिएंट मिलेगा और साथ ही ब्लैक और ऑरेन्ज कलर इंटीरियर भी शामिल किया है। जिससे कार ज्यादा फ्रेश नज़र आती है। वैसे यह इंटीरियर किसी और कार में नहीं मिलेगा। सेफ्टी फीचर्स के मामले में हुंडई कभी समझौता नहीं करती इसलिए नई आई 20 में 6 एयरबैग्स की सुविधा दी गई है, जोकि बेस्ट इन सेगमेंट है।

क्या है कीमत?
नई आई20 में 6 वेरिन्ट्स मिलेंगे और दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपए से शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें:- होंडा जल्द लॉन्च करेगी अपनी जैज का फेसलिफ्ट अवतार, ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इसे भी पढ़ें:- ऑडी A3 फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 30.50 लाख रूपए

chat bot
आपका साथी