Honda की ये 2 सस्ती बाइक्स सड़क हादसों को करेंगी कम, इस फीचर के साथ हुई लॉन्च

Honda Navi और CD 110 टू-व्हीलर बाइक्स कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ लॉन्च हो गई है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 08:58 PM (IST)
Honda की ये 2 सस्ती बाइक्स सड़क हादसों को करेंगी कम, इस फीचर के साथ हुई लॉन्च
Honda की ये 2 सस्ती बाइक्स सड़क हादसों को करेंगी कम, इस फीचर के साथ हुई लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने एंट्री लेवल की Navi और CD 110 टू-व्हीलर बाइक्स को कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ लॉन्च कर दिया है। Honda Navi CBS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,110 रुपये है, जो इसके नॉन-सीबीएस वर्जन के मुकाबले 1796 रुपये महंगी है। वहीं, Honda CD 110 CBS के स्टैंडर्ड वर्जन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,028 रुपये है। जबकि, इसके डीलक्स वेरिएंट की कीमत 51,528 रुपये है। CD 110 CBS वर्जन, नॉन-एबीएस वेरिएंट के मुकाबले 848 रुपये महंगी है।

दरअसल भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य कर दिया है। वहीं, जो बाइक्स 125 सीसी से कम हैं उनमें CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर Honda अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS और CBS फीचर्स को शामिल कर रही है। बता दें कि ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के कारण अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक का संतुलन बना रहता है। वहीं, CBS फीचर के कारण बाइक फिसलती नहीं है।

Honda Navi CBS में कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किया गया है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 109सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8 PS की मैक्सिमम पावर और 8.94 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका मोटर CVT यूनिट से लैस है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड दिया गया है।

वहीं, Honda CD 110 में पावर के लिए 109सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8.31 PS की मैक्सिमम पावर और 9.09 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड दिया गया है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम  

chat bot
आपका साथी