Yamaha MT-15 BS6 के इंजन की जानकारियां आई सामने, जानें अनुमानित कीमत

BS6 Yamaha MT-15 को साल 2019 के अंत में पेश किया जिसे कंपनी फरवरी महीने में लॉन्च करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 01:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 01:37 PM (IST)
Yamaha MT-15 BS6 के इंजन की जानकारियां आई सामने, जानें अनुमानित कीमत
Yamaha MT-15 BS6 के इंजन की जानकारियां आई सामने, जानें अनुमानित कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिसंबर 2019 में ही Yamaha ने 125 cc स्कूटर सेगमेंट में अपनी नई Fascino 125 Fi लॉन्च करके और Ray ZR 125 Fi पेश करके एंट्री ली है। हालांकि, कंपनी ने अपनी BS6 MT-15 को भी पेश किया जिसे कंपनी फरवरी महीने में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले 4000 से 5000 रुपये तक बढ़ा सकती है।

कंपनी ने इस अपडेटेड बाइक में एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, स्टैंडर्ड रेडियल रियर टायर और एक नई कलर स्कीम दी है। हालांकि, यामाहा इवेंट के दौरान MT-15 के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी, सिर्फ इतना बताया था कि वह अब BS6 से अपडेट हो चुकी है। यह इंजन 18.5 PS की पावर देता है जबकि पहले 19.3 PS की पावर देता था। खास बात दोनों ही पावर समान 10,000 rpm पर है।

सबसे खास बात यह कि BS6 इंजन वाली R15 V3 की 18.6 PS की पावर के मुकाबले यह हल्की ही कम है। यामाहा MT-15 के साथ इस वक्त टॉप-एंड पावर के बजाए मिड-रेंज टॉर्क पर फोकस कर रही है। मौजूदा बाइक 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, इसलिए हम उम्मदी करते हैं कि अपडेटेड मॉडल 14.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि BS R15 से 14.1 Nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी ने फिलहाल इसके टॉर्क की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:

Hyundai, Uber ने CES 2020 में पेश किया उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट

बेटी की शादी के लिए डॉक्टर ने Toyota Innova पर चढ़ाया गाय का गोबर, जानिए बड़ी वजह

chat bot
आपका साथी