Yamaha Fascino 125 FI और Suzuki Access 125 में कौन है सबसे दमदार स्कूटर?

Yamaha Fascino 125 FI BS6 और Suzuki Access 125 BS6 इन दोनों ही मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 09:56 PM (IST)
Yamaha Fascino 125 FI और Suzuki Access 125 में कौन है सबसे दमदार स्कूटर?
Yamaha Fascino 125 FI और Suzuki Access 125 में कौन है सबसे दमदार स्कूटर?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Yamaha और Suzuki के नए स्कूटर आपको पसंद आ सकते हैं। इन स्कूटर्स में Yamaha Fascino 125 FI BS6 और suzuki access 125 BS6 शामिल हैं। जैसा कि इनके नाम से ही पता चल रहा है कि इनमें BS-6 मानक वाला इंजन दिया है। आज हम आपको इन स्कूटर्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां बता दें कि इन दोनों ही स्कूटर्स में आपको 125 सीसी का डीसेंट पावर वाला इंजन मिलता है। तो डालते हैं इन स्कूटर्स पर एक नजर,

इंजन

नई Suzuki Access 125 में BS6 मानक वाला इंजन दिया गया है। नई Yamaha Fascino 125 FI में BS-6 नॉर्म्स वाला नया 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है।

परफॉर्मेंस

Suzuki Access 125 BS6 का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha Fascino 125 FI का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

ट्रांसमिशन Suzuki Access 125 BS-6 और Yamaha Fascino 125 FI BS-6 दोनों ही स्कूटर्स में CVT ट्रांसमिशन मिलता है। ब्रेक Suzuki Access 125 के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। Yamaha Fascino 125 FI के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक या डिस्क ब्रेक चुनने को मिलता है। इसके रियर में आपको ड्रम ब्रेक मिलता है।

डायमेंशन

Suzuki Access 125 की लंबाई 1870 मिलीमीटर, चौड़ाई 655 मिलीमीटर और ऊंचाई 1160 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 773 मिलीमीटर है। Yamaha Fascino 125 FI की लंबाई 1920 मिलीमीटर, चौड़ाई 685 मिलीमीटर और ऊंचाई 1150 मिलीमीटर है। इसका मिनिमम ग्राउंड क्लियरेंस 145 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है।

कीमत Suzuki Access 125 के BS6 मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,800 रुपये है। Yamaha Fascino 125 FI की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 66,430 रुपये है जो 69, 930 रुपये तक जाती है।

chat bot
आपका साथी