ये हैं दुनिया की 10 सबसे तेज और किफायती कारें, देखें पूरी लिस्ट

दुनिया में ऐसी कई कारें मौजूद हैं जो काफी किफायती हैं और उनकी परफॉर्मेंस काफी दमदार है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 12:10 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 08:11 AM (IST)
ये हैं दुनिया की 10 सबसे तेज और किफायती कारें, देखें पूरी लिस्ट
ये हैं दुनिया की 10 सबसे तेज और किफायती कारें, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हर कोई चाहता है कि उसके पास एक नई कार हो और उसका डिजाइन और फीचर काफी एडवांस हो। लेकिन इन दिनों ग्राहकों को छोटी कारें भी बेहतर और एडवांस फीचर के साथ मिल जाती हैं। कई लोग बेहतर डिजाइन और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए महंगी कारें खरीदते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं दुनिया में ऐसी कई कारें मौजूद हैं जो काफी किफायती हैं और उनकी परफॉर्मेंस काफी दमदार है।

1. वॉक्सहॉल मोनारो

इस कार में 6.0 लीटर इंजन लगा है, जो 576 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस कार की रफ्तार 255 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार की कीमत 10,000 यूरो (करीब 7.93 लाख रुपये) से शुरू होती है।

2. पोर्शे 944 टर्बो

इस गाड़ी की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार की कीमत 10,000 यूएस डॉलर (करीब 6.76 लाख रुपये) से शुरू होती है। इस कार में 3.0 लीटर 16 वाल्व का इंजन लगा है, जो 205bhp की पावर जनरेट करता है।

3. जैगुआर XJR

इस कार की कीमत 123,395 डॉलर (करीब 83.44 लाख रुपये) है। इस कार में 5.0 लीटर इंजन लगा है, जो 575bhp की पावर जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा है।

4. माज्डा MX 5 मियाटा

इस कार में 2.0 लीटर का इंजन लगा है। यह इंजन 155 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता है। कार का इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन से लैस है। इस कार की रफ्तार 214 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार की कीमत 32,430 यूएस डॉलर (करीब 21.93 लाख रुपये) है।

5. फॉक्सवैगन गोल्फ GTI

इस कार की शुरुआती कीमत 26,415 यूएस डॉलर (करीब 17.86 लाख रुपये) है। कार में 2.0 लीटर TSI इंजन लगा है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

6. BMW 540i

इस कार में 3.0 लीटर इनलाइन-सिक्स सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 335 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। कार की कीमत 49.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

7. मित्सुबिशी लांसर इवोल्यूशन VI

इस कार की कीमत 20,000 डॉलर है। इस कार में 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर इंजन लगा है जो 276bhp की पावर और 274lb ft का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 223 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार की कीमत 9,000 डॉलर (करीब 6.08 लाख रुपये) से शुरू होती है।

8. होंडा सिविक SI

इस कार की कीमत 23,900 डॉलर (करीब 16.16 लाख रुपये) है। कार में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 205 bhp की पावर और 192 lb-ft का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।

9. फोर्ड फ्यूजन स्पोर्ट

इस कार की कीमत 33,605 डॉलर (करीब 22.72 लाख रुपये) है। कार में 2.7 लीटर ईकोबूस्ट V6 इंजन लगा है। इंजन 6-स्पीड सेलेक्टशिफ्ट ऑटोमैटिक के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 5.6 सेकंड़ का वक्त लगता है। वहीं, 0 से 200 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 23.2 सेकंड़ का वक्त लगता है। कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।

10. लेक्सस LS 400

इस कार की शुरुआती कीमत 1,974 डॉलर (करीब 1.33 लाख रुपये) रखी गई थी, बता दें इस कार को वर्ष 2000 के अंत तक बंद कर दिया गया थ। उस समय यह काफी सस्ती कार हुआ करती थी। कार 4.0 लीटर V8 इंजन लगा है, जो 290 hp की पावर जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

chat bot
आपका साथी