दिल्ली की हवाएं हो सकती हैं और भी जहरीली, प्राइवेट गाड़ियों पर लग सकता है बैन

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) प्राइवेट गाड़ियों पर बैन लगा सकती है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 10:36 AM (IST)
दिल्ली की हवाएं हो सकती हैं और भी जहरीली, प्राइवेट गाड़ियों पर लग सकता है बैन
दिल्ली की हवाएं हो सकती हैं और भी जहरीली, प्राइवेट गाड़ियों पर लग सकता है बैन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। दिल्ली की जहरीली हवाओं में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। खतरे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर दिल्ली के प्रदूषण में जल्द सुधार नहीं हुआ तो, भारत की राजधानी में प्राइवेट कारों पर बैन लग सकता है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में अगर दिल्ली की हवा से जहर कम नहीं हुआ तो सरकार प्राइवेट गाड़ियों पर बैन लगा सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) प्राइवेट गाड़ियों को लेकर कड़ा कदम उठा सकती हैं। इस मामले पर EPCA के चेयरमैन भूरे लाल यादव पहले ही कह चुके हैं कि अगर हालात खराब हुए तो प्राइवेट गाड़ियों पर बैन लगाया जा सकता है।

EPCA की तरफ से लोगों से गुजारिश की गई है कि वो आने वाले 10 से 15 दिनों में निजी वाहन का इस्तेमाल करने के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करें। वहीं, दिल्ली परिवहन विभाग ने भी बढ़ते प्रदूषण को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर सड़कों पर पेट्रोल पर चलने वाली 15 साल से ज्यादा पुराने वाहन और डीजल पर चलने वाले 10 साल से पुराने वाहनों को देखा गया तो उन्हें तुरंत जब्त कर लिया जाएगा।

यहां जानना जरूरी है कि EPCA ने एक नवंबर से लेकर 10 नंबर तक दिल्ली-एनसीआर में निर्माण के कार्यों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।

EPCA के चेयरमैन भूरे लाल यादव ने कहा है कि अगर हालात खराब हुए तो प्राइवेट गाड़ियों पर प्रतिबंध लगेगा। वहीं, आपातकाल की स्थिति में दो पहिया वाहनों पर भी रोक लगाया जा सकता है।

आपको बता दें कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को हवा में जहरीले कणों का स्तर 469 तक पहुंच गया है जो 7 दिनों पहले 299.4 था। इससे पहले मौसम विभाग भी चेतावनी जारी कर चुका है कि 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें:

TVS Sport Special Edition शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 40,088 रुपये
इन 3 महीने में भारत में लॉन्च होंगी ये 5 दमदार बाइक्स, जानें क्या होंगी इनकी कीमत
TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

Hyundai Santro vs Maruti Suzuki Celerio: भारतीय ग्राहकों के लिए किसके फीचर्स हैं सबसे बेहतर

chat bot
आपका साथी