Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Sport Special Edition शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 40,088 रुपये

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 26 Oct 2018 07:36 AM (IST)

    TVS Motor Company ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपनी 100 सीसी की TVS Sport Special Edition मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है

    TVS Sport Special Edition शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 40,088 रुपये

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। TVS Motor Company ने भारत में चल रहे त्योहार के सीजन को देखते हुए अपनी 100 सीसी की TVS Sport Special Edition मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,088 रुपये है। इसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स शामिल किए हैं, जिनमें सीट को लंबा किया गया है और पीछे की सीट का हैंडल चौड़ा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा बाइक की लुक को थोड़ा अपग्रेड किया गया है। इसमें नए डीकल्स, स्टाइलिश साइड व्यू मिरर्स और प्रीमियम 3डी लोगो दिए गए हैं। TVS Sport Special Edition पहली 100 सीसी की मोटरसाइकिल है जिसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नॉलिजी (SBT) का इस्तेमाल किया गया है।

    TVS Sport स्पेशल एडिशन में 99.7 सीसी इंजन दिया गया है, जो 7500 rpm पर 7.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 7.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। कंपनी के मुकाबिक बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

    वहीं, दूसरे फीचर्स की बात करें तो TVS Sport में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एल्युमिनियम ग्रैब रेल, क्रोम मफलर गार्ड और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिए गए हैं।

    स्पेशल एडिशन TVS Sport इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके अलावा बाइक में आपको इसमें दो कलर चुनने को मिलेंगे। यहां ध्यान देना जरूरी है कि स्टेंडर्ड TVS Sport की बिक्री चालू रहेगी।

    यह भी पढ़ें:

    2022 तक भारत की सड़कों पर दिखेंगे लाखों इलेक्ट्रिक वाहन
    Royal Enfield Classic 350 Vs Royal Enfield Bullet 350: कीमत और फीचर्स में कौन है सबसे बेस्ट

    4 व्हील-ड्राइव का किसी भी SUV की माइलेज और कंट्रोल पर क्या पड़ता है असर, जानिएं 5 बड़ी बातें