Types Of Filter In Car : क्या आप कार के सभी फिल्टर के बारें में जानते हैं? सर्विसिंग के समय रखें ध्यान

आमतौर पर हम कार में टायर इंजनबॉडी पर सबसे अधिक ध्यान देते हैं लेकिन आपने क्या कभी कार के उन प्रमुख फिल्टर के बारें में जाना हैं जो आपकी कार में अलग -अलग तरीके से काम करते हैं। आज हम आपके लिए इससे जुड़ी कई जानकारी लेकर आए है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Publish:Thu, 03 Nov 2022 03:48 PM (IST) Updated:Thu, 03 Nov 2022 03:48 PM (IST)
Types Of Filter In Car : क्या आप कार के सभी फिल्टर के बारें में जानते हैं? सर्विसिंग के समय रखें ध्यान
Types Of Filter In Car : क्या आप कार के सभी फिल्टर के बारें में जानते हैं ?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  हम कार लेने जातें है तो सबसे पहले कार की बॉडी , फीचर्स और टायर के बारें में सबसे अधिक जानना चाहते हैं लेकिन क्या आपने कभी कार के फिल्टर के बारें में जाना है जो आपकी कार में अलग -अलग तरह से भूमिका निभाते है।

एयर फिल्टर

आपको बता दे कार में इस फिल्टर का काम गाड़ी के चलने पर हवा का इंजन तक साफ हवा पहुंचाना होता है। वहीं हवा में मौजूदा मिट्टी के छोटे कण के अलावा कई तरह की गंदगी को भी ये फिल्टर इंजन में जाने से रोकता है। एयर फिल्टर आमतौर पर कार के इंजन के पास होता है जिसे सर्विसिंग के समय पर जरूर बदलना चाहिए ।

ऑयल फिल्टर

इंजन में सबसे जरूरी तेल होता है। बिना तेल के आप कार को चला नहीं सकते लेकिन इसमें तेल भी गंदा हो तो आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इंजन में साफ तेल की सफाई के लिए ऑयल फिल्टर लगाया जाता है। ऑयल फिल्टर लगाने से किसी भी तरह की गंदगी इंजन से दूर रहती है।

एसी फिल्टर

कार के अंदर भी एक फील्टर होता है जिसे एसी फिल्टर कहा जाता है या फिर केबिन फिल्टर भी इसे कहा जाता है। इसका काम कार में एसी चलते ही हवा को साफ रखने का है। इसके साथ ही ये बाहर से आने वाली हवा को भी साफ करता है। इस फील्टर से धूल , गंदगी आदि एसी की कूलिंग कॉयल तक नहीं पहुंचती है। आपको बता दे अधिकतर गाड़ियों में ये फिल्टर डैशबोर्ड के अंदर ग्लव बॉक्स के पीछे होता है।

ये भी पढ़ें- 

Bike Care Tips : अगर बीच सड़क पर अचानक बाइक हो जाए बंद तो अपनाएं ये शानदार टिप्स, नहीं होगी परेशानी

इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान तो करें इंतजार! 2023 से शुरु हो जाएगी इन गाड़ियों की डिलीवरी

chat bot
आपका साथी