एक बार फिर TVS NTorq ने Honda Grazia को पछाड़ा, जानिये बड़ी बातें

जुलाई महीने में TVS NTorq की जुलाई में कुल 18,278 यूनिट बिकीं तो वहीं Honda Grazia की 17,147 यूनिट्स

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 03:11 PM (IST)
एक बार फिर TVS NTorq ने Honda Grazia को पछाड़ा, जानिये बड़ी बातें
एक बार फिर TVS NTorq ने Honda Grazia को पछाड़ा, जानिये बड़ी बातें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय टू-व्हीलर सेगमेंट में अब स्कूटर का सेगमेंट लगातार ग्रोथ कर रहा है। नए नए मॉडल आने से न केवल ग्राहकों के पास ऑप्शन आ गये हैं बल्कि बिक्री के मामले में काफी अच्छे नतीजे सामने आये हैं।

जुलाई में कुल 598,976 स्कूटर्स की बिक्री हुई जो टू-व्हीलर मार्किट का 32.96 फीसद है। इसके अलावा अप्रैल से जुलाई 2018 की बात करें तो इस दौरान कुल 2,417,211 स्कूटर बिके और यह कुल बिक्री (7,494,420) का 32.25 फीसद है।

TVS के NTorq को अगर कोई स्कूटर सबसे ज्यादा टक्कर दे रहा है तो वो है सुजुकी का एक्सेस 125, यह अपने सेगमेंट का काफी पॉपुलर स्कूटर है। आंकड़ो पर नजर डालें तो जुलाई महीने में TVS NTorq की जुलाई में कुल 18,278 यूनिट बिकीं तो वहीं Honda Grazia की 17,147 यूनिट्स।

इससे पहले मई में भी TVS NTorq ने Honda Grazia को पछाड़ा था लेकिन जून महीने में Honda Grazia ने फिर से सेगमेंट में वापसी की। लेकिन आपको बता दें कि 125cc सेगमेंट में अभी भी सुजुकी का एक्सेस 125 सबसे ऊपर है, जुलाई में इस स्कूटर की कुल 36,596 यूनिट्स की बिक्री हुई। एक्सेस 125 सुजुकी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।

इंजन की बात करें तो TVS NTorq में 125 CC का इंजन लगा है जो 9.3 hp का पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है और यह 9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

वहीं ग्रेजिया में 125cc का इंजन लगा है जोकि होंडा एक्टिवा 125 से लिया गया है। यह इंजन 6.35 kW की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन पेंट स्कीम दी जाएगी। इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है।

chat bot
आपका साथी