TVS लॉन्च करेगा 150 CC प्रीमियम स्कूटर, ये होंगे खास फीचर

टीवीएस मोटर कंपनी 2019 में नई 150 CC प्रीमियम स्कूटर लॉन्च करने की तयारी में है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Tue, 10 Jul 2018 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jul 2018 06:08 PM (IST)
TVS लॉन्च करेगा 150 CC प्रीमियम स्कूटर, ये होंगे खास फीचर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टीवीएस मोटर कंपनी 2019 में नई 150 CC प्रीमियम स्कूटर लॉन्च करने की तयारी में है। कंपनी ने क्रेओन नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया है साथ ही कंपनी 220 सीसी क्रूजर ज़ेपेल्लिन और एथनॉल पॉवरड आरटीआर 200 को भी बाजार में लाने के लिए इच्छुक है। 150 CC स्कूटर की डिजाइन Entorq 210 से ली जाएगी। इसका कंसेप्ट ऑटो एक्सपो 2016 से आया।

टीवीएस नए मॉडल को स्पोर्टी लुक देने की तयारी में है। इसके फीचर्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जैसे इसमें चाबी की जगह रिमोट होगा, इसके फीचर को हाल ही में लॉन्च अन्य स्कूटर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।



उम्मीद की जा रही है कि 2019 में आने वाली नई टीवीएस स्कूटर में स्मार्ट कनेक्ट फंक्शन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जिसे ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट करने के बाद नेविगेट किया जा सकेगा। इसमें सस्पेंशन सेटअप के साथ स्विचगियर होगा जिसे Ntorq 125 से लिया गया है।

टीवीएस अपनी आने वाली स्कूटर को हाई क्वालिटी गाड़ी के तौर पर पेश करेगा। बता दें कि टीवीएस अपने मजबूत फिटिंग-एंड-फिनिश के लिए जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने अप्रैल 2019 से सभी गाड़ियों में ABS सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है। 150सीसी स्कूटर में सिंगल-पॉट यूनिट में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक बेहतर होगा।

chat bot
आपका साथी