टोयोटा की नई यारिस 18 मई को भारत में होगी लॉन्च, इन कारों से होगा मुकाबला

यारिस की कीमत 8.75 लाख रुपए (एक्सशोरूम कीमत)से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.07 लाख रुपए है। कार को अभी भी बुक किया जा सकता है

By Bani KalraEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 10:00 AM (IST)
टोयोटा की नई यारिस 18 मई को भारत में होगी लॉन्च, इन कारों से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय कार बाजार में टोयोटा अपनी नई सेडान कार यारिस को इस महीने की 18 तारीख को अधिकारिक तौर लॉन्च करने जा रही है, लेकिन कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है, और हर जगह इसके बारे में तमाम सभी जानकारियां आ भी चुकी। नई टोयोटा यारिस का सीधा मुकाबला वहीं मारुति सुज़ुकी सियाज़, होंडा सिटी और हुंडई वर्ना जैसी कारों से होगा।

यारिस की कीमत 8.75 लाख रुपए (एक्सशोरूम कीमत)से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.07 लाख रुपए है। कार को अभी भी बुक किया जा सकता है, इसके लिए आप टोयोटा की किसी भी नज़दीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं वैसे टोयोटा नई यारिस की डिलिवरी इसी महीने शुरू करने वाली है।  

फीचर्स की बात करें तो यारिस में 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, एबीएस के साथ EBD, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, रियर कैमरा, टचस्क्रीन नेविगेशन, फॉक्स लैदर सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, सीवीटी में पैडल शिफ्ट, जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इंजन की बात करें तो नई टोयोटा यारिस में 1.5 लीटर का डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 108 bhp पावर और 140 Nm पीक टॉर्क देता है, यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. एक लीटर में यह कार 17.1 kmpl की माइलेज देती है जबकि इसका CVT इंजन पैडल शिफ्टर के साथ आता है जो 17.8 kmpl की माइलेज देता है।

chat bot
आपका साथी