पिछले एक साल में देश में सबसे ज्यादा बिके ये स्कूटर्स, देखें टॉप 10 की लिस्ट

वित्त वर्ष 2018-19 स्कूटर निर्माताओं के लिए काफी खराब वर्ष रहा है और इस वर्ष इस सेगमेंट में कुल 6701469 यूनिट्स की बिक्री हुई है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 02:58 PM (IST)
पिछले एक साल में देश में सबसे ज्यादा बिके ये स्कूटर्स, देखें टॉप 10 की लिस्ट
पिछले एक साल में देश में सबसे ज्यादा बिके ये स्कूटर्स, देखें टॉप 10 की लिस्ट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। वित्त वर्ष 2018-19 स्कूटर निर्माताओं के लिए काफी खराब वर्ष रहा है। यह केवल 6,701,469 यूनिट्स की बिक्री के साथ ही नहीं, बल्कि एक दशक में पहली बार 27 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल यह भी लग रहा है कि अगले कुछ महीनों तक स्कूटर की मांग धीमी रहेगी। वहीं, मोटरसाइकिल की मांग में तेजी देखने को मिलेगी।

टू-व्हीलर बाजार पर किस तरह का प्रेशर है यह आप इसी तरह पता लगा सकते हैं कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Honda Activa की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। Activa ही एक ऐसा स्कटूर है जो स्कूटर टू-व्हीलर इंडस्ट्री में बूस्ट देता है, लेकिन साल-दर-साल के आधार पर इसकी 4.6 फीसद की गिरावट के साथ 3,008,334 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 3,154,030 यूनिट्स का था। होंडा एक्टिवा की गिरती बिक्री ने इस पूरे सेगमेंट पर प्रभाव डाला है।

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर में दूसरे स्थान पर TVS Jupiter है, जिसकी बिक्री में 2.76 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2019 में इसकी 7,88,456 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि इससे बीते वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 8,10,916 यूनिट्स का रहा था।

इस सूची में सबसे ज्यादा फायदा 125cc स्कूटर Suzuki Access को मिला है। साल-दर-साल के आधार पर Access की बिक्री में 32 फीसद की वृद्धि के साथ 5,39,123 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 408,334 यूनिट्स का रहा था।

Honda Dio साल-दर-साल के आधार पर 4 फीसद की वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है और इसकी 4,46,264 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि इससे बीते वित्त वर्ष यह आंकड़ा 4,09,233 यूनिट्स का रहा था। इस स्कूटर की सबसे ज्यादा डिमांड झारखंड, कर्नाटक और महाराष्ट्रा में देखी गई है।

Hero MotoCorp का Maestro पहले तीसरे स्थान पर था जो कि अब फिसल कर पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2018 (FY2018: 477,822) के मुकाबले वित्त वर्ष 2019 (2,72,432 यूनिट्स) में इसकी बिक्री में 42 फीसद की गिरावट आई है।

वित्त वर्ष 2018-19 में TVS NTorq टॉप 10 स्कूटर्स की लिस्ट में छठे स्थान पर 2,13,039 यूनिट्स के साथ मौजूद है। वहीं, सातवें स्थान पर Yamaha Fascino इस सूची में 202,227 यूनिट्स, आठवें स्थान पर 175,239 यूनिट्स के साथ Hero Duet, 9वें स्थान पर 164,515 यूनिट्स के साथ Hero Pleasure और आखिरी यानी 10वें स्थान पर 147,789 यूनिट्स के साथ Honda Grazia मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

Bajaj की Qute क्वाड्रिसाइकल आने वाले समय में कितनी होगी क्यूट ?

Jeep की Compass Trailhawk से उठा पर्दा, इन खास खूबियों से होगी लैस

chat bot
आपका साथी