8.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं कार कंपनियां, जानिये बेस्ट डील

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, रेनो और ऑडी ईयर एंड ऑफर के तहत अपने मॉडल्स पर लाखों रुपये तक की छूट दे रहे हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 05 Dec 2017 12:10 PM (IST) Updated:Wed, 06 Dec 2017 10:05 AM (IST)
8.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं कार कंपनियां, जानिये बेस्ट डील
8.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं कार कंपनियां, जानिये बेस्ट डील

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, रेनो और ऑडी ने अपने ईयर एंड ऑफर की पेशकश की है। इस ऑफर के तहत कंपनियों के कई कार मॉडल्स पर हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक और जहां रेनो अपनी क्विड पर फ्री एक्सेसरीज की पेशकश कर रही है तो वहीं ऑडी अपने पेट्रोल वेरिएंट्स पर लाखों रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स भी 40 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं।

मारुति सुजुकी इन मॉडल्स पर दे रही हैं भारी डिस्काउंट:

मारुति सुजुकी इंडिया अपने अलग-अलग मॉडल्स पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। न्यूज एजेंसी कोजेंसिस के मुताबिक मारुति सुजुकी 30 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अपना यह ऑफर ऑल्टो 800 से लेकर डिजायर टूर तक दे रही है। हालांकि, मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें विटारा ब्रेजा, डिजायर और बलेनो पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

 मॉडल्स  डिस्काउंट
 मारुति अर्टिगा डीजल  40 हजार रुपये
 वैगन आर  35 हजार रुपये
 स्विफ्ट  30 हजार रुपये
 ऑल्टो 800  35 हजार रुपये

टाटा मोटर्स दे रही है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट:

टाटा मोटर्स अपनी कारों पर वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। कंपनी उन कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है जिनकी बिक्री काफी कम रही है। इसके अलावा कंपनी 1 रुपये डाउन पेमेंट के साथ 100% लोन दिला रही है।

 मॉडल्स  कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)  डिस्काउंट
 टाटा टियागो  3.27 लाख रुपये  27,000 रुपये
 टाटा टिगोर  4.63 लाख रुपये  32,000 रुपये
 टाटा जेस्ट  5.31 लाख रुपये  68,000 रुपये
 टाटा सफारी स्टॉर्म  10.53 लाख रुपये  1,00,000 रुपये
 टाटा हेक्सा  11.9 लाख रुपये  78,000 रुपये

ऑडी दे रही पेट्रोल वेरिएंट्स पर लाखों का डिस्काउंट:

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी कार खरीदारों को लुभाने के लिए कुछ मॉडल्स पर ईयर एंड ऑफर के तहत भारी डिस्काउंट के साथ ही EMI ऑप्शन की सुविधा और कई तरह की छूट की पेशकश कर रही है। यानी अगर ग्राहक अपना पसंदीदा मॉडल 2017 में खरीदता है तो वह उसका पेमेंट 2019 से देना शुरू कर सकता है। इस बीच ग्राहक के पास 13 महीनों का वक्त है। कंपनी A3, A4, A6 और Q3 के पेट्रोल वेरिएंट पर 8.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

 मॉडल्स  कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)  डिस्काउंट
 ऑडी A3 35 TFSI प्रीमियम प्लस  31.99 लाख रुपये  5 लाख रुपये
 ऑडी A4 30 TFSI प्रीमियम प्लस  38.94 लाख रुपये  4.95 लाख रुपये
 ऑडी A6 35 TFSI टेक्नोलॉजी  53.84 लाख रुपये  8.85 लाख रुपये
 ऑडी Q3 30 TFSI प्रीमियम  33.40 लाख रुपये  3.41 लाख रुपये

रेनो अपनी क्विड हैचबैक पर भी दे रही ऑफर:

रेनो अपनी क्विड पर 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 'दिसंबर सेलिब्रेशन ऑफर' की पेशकश कर रही है। रेनो क्विड के नॉन-AMT वेरिएंट पर 10 हजार रुपये की एक्सेसरीज के साथ 7.99 की दर से लोन दिया जा रहा है। यह लोन रेनो फाइनेंस एंड लोन द्वारा दिया जाएगा। वहीं, क्विड AMT वेरिएंट पर 15,000 रुपये की एक्सेसरीज और रेनो फाइनेंस एंड लोन की ओर से 7.99 की दर पर लोन दिया जा रहा है। कंपनी क्लिंबर AMT वेरिएंट में अभी यह ऑफर नहीं दे रही है। 

यह भी पढ़ें:

नवंबर में तेज हुई ऑटो सेक्टर की बिक्री, मारुति सुजुकी समेत इन कार कंपनियों की सेल्स बढ़ी

टू-व्हीलर इंडस्ट्री में तेजी, बजाज ऑटो समेत इन टू-व्हीलर कंपनियों की नवंबर महीने में बिक्री बढ़ी

chat bot
आपका साथी