Tata की सेडान को महज 4,111 रुपये की EMI पर ला सकते हैं घर, शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये

Tata Tigor को भारत में 6 वैरिएंट्स XE XM XZ XZ+ XMA और XZA+ में पेश किया जाता है। जिसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 86bhp की पावर और 113nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

By BhavanaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:40 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 01:52 PM (IST)
Tata की सेडान को महज 4,111 रुपये की EMI पर ला सकते हैं घर, शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये
टाटा टिगोर की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Tata Tigor EMI Offer: भारत में कोरोना महामारी के बाद वाहनों की डिमांड में भारी इजाफा देखा गया है, हालांकि हर व्यक्ति कार को खरीदन की क्षमता नहीं रखता है। ऐसे ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर की पेशकश कर रही हैं। जिसमें आपको कम से कम डाउनपेमेंट और कम से कम EMI का विकल्प दिया जा रहा है। हालांकि कुछ कंपनियां बिना डाउनपेमेंट के भी वाहनों को सिर्फ फाइनेंस पर सेल कर रही हैं। इसी तरह का एक ऑफर टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय  सेडान Tigor पर दे रही है। आइए विस्तार से बताते हैं इसकी जानकारी:

क्या है ऑफर: अगर आप टाटा टिगोर को खरीदनें का मन बना रहे हैं, तो जानकारी के लिए बता दें, इसकी कीमत सिर्फ 5.39 लाख रुपये है। वहीं अगर आप इस कार को फाइनेंस करवाते हैं तो इसकी मासिक किश्त (EMI) 4,111 रुपये की देनी होगी। यानी आज महज 4,111 रुपये की मासिक EMI पर इस कार को खरीद सकते हैं। टाटा टिगोर को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है, और यह एक लीटर में 20.3 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

वैरिएंट और फीचर्स : टिगोर को भारत में 6 वैरिएंट्स XE, XM, XZ, XZ+, XMA और XZA+ में पेश किया जाता है। जिसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 86bhp की पावर और 113nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी (AMT) गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार भारत में  Maruti Dzire और Honda Amaze  जैसी कारों को टक्कर देती है। 

स्टैंडर्ड फीचर्स: बतौर फीचर्स इस सेडान में पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, एप्पल कार प्ले से लैस 7 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,  इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी