इन 3 कारों को मिलेगी टाटा की पहली नई प्रीमियम हैचबैक कार से चुनौती

टाटा ने अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है, इसे पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फिलहाल इस कार को कोडनेम एक्स451 नाम दिया गया है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 20 Oct 2017 01:49 PM (IST) Updated:Sun, 22 Oct 2017 09:12 AM (IST)
इन 3 कारों को मिलेगी टाटा की पहली नई प्रीमियम हैचबैक कार से चुनौती
इन 3 कारों को मिलेगी टाटा की पहली नई प्रीमियम हैचबैक कार से चुनौती

नई दिल्ली (जेएनएन)। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने नेक्सन को कम कीमत में लॉन्च करके इस सेगमेंट में प्राइस वार शुरू कर दिया है, और अब कंपनी की नजर प्रीमियम सेगमेंट पर है। कंपनी भारत में जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक कार को लॉन्च करने की तैयारी। टाटा ने अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है, इसे पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फिलहाल इस कार को कोडनेम एक्स451 नाम दिया गया है।

इन 3 कारों के होगा मुकाबला
टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक कार का मुकबला मारूति बलेनो, हुंडई एलीट आई20, और होंडा जैज होगा। इस समय मारूति बलेनो और हुंडई एलीट आई20 अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हो रही हैं और इनकी सेल की काफी अच्छी है। सितंबर महीने में मारुति बलेनो की 16,238 यूनिट्स बिकी जबकि हुंडई एलीट आई20 की 11,574 यूनिट्स बिकी। होंडा जैज का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा।

इस प्लेटफार्म पर बनेगी
जनकारों की माने तो टाटा की इस नई प्रीमियम हैचबैक को कंपनी के नए एडवांस मॉड्यूलर प्लेटफार्म (एएमपी) पर तैयार किया जाएगा। वैसे आपको बता दे कि कंपनी ने इस साल फरवरी में एएमपी प्लेटफार्म से पर्दा उठाया था। उस समय टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की थी कि इस प्लेटफार्म पर बनी पहली कार को साल 2018 में पेश किया जाएगा। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक को अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश कर सकती है।

ये फीचर्स हो सकते हैं शामिल
नई प्रीमियम हैचबैक में कुछ फीचर्स नेक्सन वाले शामिल किये जायेंगे, जिनमें हारमन का इंफोटेंमेंट सिस्टम और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों समेत कई फीचर शामिल होंगे। इसके अलावा यह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन में आ सकती है।
 

chat bot
आपका साथी