लॉकडाउन के दौरान Tata Motors ने कमर्शियल वाहनों की वारंटी अवधि को बढ़ाया आगे

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन के Tata Motors कमर्शियल व्हीकल्स पर मिलने वाली वारंटी को आगे बढ़ा रही है। (फोटो साभार Tata Motors)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 03:46 PM (IST)
लॉकडाउन के दौरान Tata Motors ने कमर्शियल वाहनों की वारंटी अवधि को बढ़ाया आगे
लॉकडाउन के दौरान Tata Motors ने कमर्शियल वाहनों की वारंटी अवधि को बढ़ाया आगे

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने मंगलवार को बताया कि कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन को देखते हुए सभी कर्मशियल व्हीकल पर मिलने वाली वारंटी को दो महीने के लिए आगे बढ़ा रही है। जिन वाहनों की वारंटी लॉकडाउन अवधि के दौरान समाप्त हो रही है थी अब उन ग्राहकों के लिए लॉकडाउन खत्म होने के 2 महीने बाद भी इसका फायदा लेने का मौका है।

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए Tata Motors अपने कमर्शियल व्हीकल ग्राहकों के लिए दुनिया भर में वारंटी अवधिक को बढ़ा रही है। कमर्शियल व्हीकल ग्राहकों के लिए सर्विस आगे बढ़ाने के रूप में Tata Motors ने कहा कि लॉकडाउन पीरियड के वक्त पहले से तय फ्री सर्विस के लिए ग्राहकों को अब 2 माह का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसी के साथ टाटा मोटर्स ने लॉकडाउन पीरियड के दौरान समाप्त होने वाले 'Tata Suraksha' वार्षिक रखरखाव कॉन्ट्रैक्ट को भी सभी लोगों के लिए आगे बढ़ाया है। इसके अलावा यह कहा गया कि ग्राहकों को AMC सर्विस का फायदा लेने के लिए अब एक महीने का अधिक समय दिया जाएगा जो कि पहले हुए लॉकडाउन के दौरान तय किया गया था।

देश में इस समय सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने-अपने स्तर पर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आ रही है। देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट के करीब रहने वाले जरूरतमंद लोगों को बना हुआ खान, सूखा राशन, साफ पीने योग्य पानी और सैनिटाइजिंग आदि की व्यवस्था उपलब्ध करवा रही है। वहीं महिंद्रा देश और दुनिया के कई हिस्सों में कोरोनावायरस से मुकाबला करने के लिए सेफ्टी डिवाइस बना रही है। देश में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए वारंटी और फ्री सर्विस अवधि को आगे बढ़ाया है ताकि लॉकडाउन खुलने के बाद वह बिना किसी परेशानी के अपने वाहनों की केयर कर सकें। 

chat bot
आपका साथी