Suzuki Gixxer SF 250 और Bajaj Pulsar 220F में कौन होगी सबसे धाकड़?

Suzuki Gixxer SF250 भारत में 20 मई को लॉन्च होगी। इसका Bajaj Pulsar 220F से कड़ा मुकाबला होगा।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:59 AM (IST)
Suzuki Gixxer SF 250 और Bajaj Pulsar 220F में कौन होगी सबसे धाकड़?
Suzuki Gixxer SF 250 और Bajaj Pulsar 220F में कौन होगी सबसे धाकड़?

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Suzuki Gixxer SF 250 भारत में 20 मई 2019 को लॉन्च होगी। इसका ब्रोसर पहले ही लीक हो चुका है, जिसके बाद इसके ज्यादा तर डीटेल्स पहले ही सामने आ गए हैं। इसके डिजाइन की बात करें, तो Gixxer SF 250 का थीम मौजूदा जनरेशन वाली SF150 से अलग होगा। इसका डिजाइन GSX सीरीज से प्रेरित होगा। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar 220F से होगा। तो डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,

परफॉर्मेंस

2019 Suzuki Gixxer SF में कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। Bajaj Pulsar 220F में पावर के लिए 220 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 20.93 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन

2019 Suzuki Gixxer SF के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। Bajaj Pulsar 220F में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-वे अडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अब्जॉर्बर दिया है।

ब्रेकिंग 2019 Suzuki Gixxer SF में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। इसके अलावा यह बाइक सिंगल-चैनल ABS से लैस होगी। Bajaj Pulsar 220F के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

कीमत

2019 Suzuki Gixxer SF की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,076 रुपये हो सकती है। Bajaj Pulsar 220F की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,694 रुपये है।

डायमेंशन 2019 Suzuki Gixxer SF की लंबाई 2010 मिलीमीटर, चौड़ाई 740 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर होगी। इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर होगा। इसके अलावा इसके सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर होगी। Bajaj Pulsar 220F की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1165 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1350 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 155 किलोग्राम है।

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम     

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी