Royal Enfield से लेकर Honda तक भारत में कंपनियां इस महीने लॉन्च करने जा रही हैं दमदार बाइक्स, जानें आपके बजट में कौन-सी होगी फिट

Honda Hness CB350 को Royal Classic 350 Jawa और अपकमिंग Royal Enfield Meteor 350 के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत 1.9 लाख से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं HNess CB350 में 348.36 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर युक्त इंजन दिया जाएगा।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 02:58 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 02:58 PM (IST)
Royal Enfield से लेकर Honda तक भारत में कंपनियां इस महीने लॉन्च करने जा रही हैं दमदार बाइक्स, जानें आपके बजट में कौन-सी होगी फिट
Honda H'ness CB350 की तस्वीर. (फोटो साभार: होंडा ​इंडिया)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Bikes in October : भारत में COVID-19 से हुए नुकसान की पूर्ति करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां एक बार फिर से सक्रिय हो गई हैं। हाल ही में कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को लॉन्च कर इसके संकेत भी दिए हैं। वहीं देश में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए लगातार एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बढ़ती मांग और आगामी त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए वाहन कंपनियां कुछ नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। आइए एक नज़र डालते हैं इस माह लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिलों की सूची पर।

Royal Enfield Meteor 350: हमारी सूची की बाइक्स में सबसे पहला नाम Meteor 350 का है। इस बाइक को कंपनी लाइनअप में थंडरबर्ड 350X के साथ रिप्लेस करेग। मिली जानकारी के मुताबिक Meteor 350 को तीन वेरिएंट, फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है। कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.60 लाख रुपये होने की उम्मीद है। 

BS6 BMW G310 GS and G310 R: बीएमडब्ल्यू 8 अक्टूबर को भारत में बीएस6 जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक्स को लॉन्च करेगी। बता दें, नए अवतार के साथ इन बाइक्स में नए एलईडी डीआरएल, नए बॉडी ग्राफिक्स और नए रंग विकल्पों के साथ एक नया हेडलाइट क्लस्टर दिया जाएगा। वहीं बीएस6 310 R and G 310 GS को पावर देने के लिए 312.2 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध होगा।

Honda H'Ness CB350: होंडा ने बीते माह अपनी रेट्रो-क्रूजर बाइक से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक को Royal Classic 350, Jawa और अपकमिंग Royal Enfield Meteor 350 के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत 1.9 लाख से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं H'Ness CB350 में 348.36 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर युक्त इंजन दिया जाएगा। जो 3,000 आरपीएम पर 21 बीएचपी और 30 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

Okinawa Oki100: ओकिनावा ओकी 100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। इस बाइक को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, Oki100 में ओवल आकार के हेडलैंप के साथ कई खास फीचर्स दिए जाएंगे। ओकिनावा ओकी 100 को लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें 2.5 किलोवाट मोटर होगी जो स्कूटर को 100kmph की टॉप स्पीड प्राप्त करने में मदद करेगी। बताते चलें ओकिनावा की यह बाइक सिंगल चार्ज में 150km तक की रेंज देने में सक्षम होगी।

chat bot
आपका साथी