रेनो क्विड का फेस्लिफ्ट अवतार हुआ टीज, फेस्टिव सीजन पर होगी लॉन्च

रेनो क्विड का फेस्लिफ्ट अवतार इस त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जाएगा और इससे पहले कंपनी ने इसकी टीजर सत्वीरें जारी कर दी हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 01:17 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 01:17 PM (IST)
रेनो क्विड का फेस्लिफ्ट अवतार हुआ टीज, फेस्टिव सीजन पर होगी लॉन्च
रेनो क्विड का फेस्लिफ्ट अवतार हुआ टीज, फेस्टिव सीजन पर होगी लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रेनो इंडिया अपनी क्विड का फेस्लिफ्ट अवतार इस त्योहारी सीजन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, लेकिन इस टीजर में गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही। हालांकि, नई क्विड वैसी ही होगी, जैसे हमने पहले आपको इसकी तस्वीरें दिखाई हैं और मौजूदा वर्जन के मुकाबले इसमें कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। इसका डिजाइन Renault K-ZE EV कॉन्सेप्ट से लिया गया है।

नई रेनो क्विड में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं और इसका डिजाइन अब रेनो के-जेडई ईवी कॉन्सेप्ट से काफी मिलती है। ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कार में अब स्पिल्ट हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और हनीकॉम्ब मेश ग्रिल के बजाए नई ग्रिल के साथ ट्रिपल स्लैट्स दी गई हैं। बंपर भी फिर से डिजाइन किया गया है और ये काफी स्पोर्टी लुक दे रहा है। इसके अलावा चारों तरफ ऑरेंज एसेंट्स और रूफ रेल्स दिए हैं। फेसलिफ्ट मॉडल के रियर में हल्के बदलाव के तौर पर नई टेललाइट्स के साथ वर्टिकली-स्टैकेड रिफ्लेक्टर्स दिए हैं। इसके अलावा एलॉय व्हील्स पर गनमेटल ग्रे की फिनिशिंग दी गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी इसमें 53 बीएचपी वाली 800 सीसी, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल मोटर के साथ 67 बीएचपी वाली 1.0 लीटर पेट्रोल भी देगी। नया 1.0 लीटर एनर्जी वाला हो सकता है जो ट्राइबर को पावर देता है। इसके अलावा कंपनी इसमें 5-स्पीड मैनुअल के अलावा एक ऑटोमैटिक यूनिट भी दे सकती है।

फिलहाल इसके इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन नई रेनो क्विड में काफी सारे उपकरण हाल ही में लॉन्च हुई नई रेनो ट्राइबर जैसे दिए जा सकते हैं। इसमें कंपनी नया 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दे सकती है।

ये भी पढ़ें:

कॉर्पोरेट टैक्स का दिखा असर, मारुति सुजुकी ने घटाई इन कारों की कीमतें

TVS MotoSoul में क्या कुछ होगा खास, पढें Meghashyam Dighole से Exclusive

chat bot
आपका साथी