साल के आखिरी महीने में धुआंधार बिकी Renault की गाड़ियां, Triber, Kwid और Duster ने मचाई धूम

Renault India की दिसंबर 2019 में 64.73 फीसद बिक्री बढ़ी है जिसमें Triber Kwid और Duster जैसी गाड़ियों की बंपर बिक्री एक बड़ा कारण है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 08:25 PM (IST)
साल के आखिरी महीने में धुआंधार बिकी Renault की गाड़ियां, Triber, Kwid और Duster ने मचाई धूम
साल के आखिरी महीने में धुआंधार बिकी Renault की गाड़ियां, Triber, Kwid और Duster ने मचाई धूम

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Renault India ने दिसंबर 2019 का सेल्स रिपोर्ट जारी कर दिया है। साल का आखिरी महीना Renault India की सबसे शानदार साबित हुआ जहां कंपनी की बिक्री में भारी बढ़त दर्ज की गई है। दरअसल Renault India की दिसंबर 2019 में 64.73 फीसद बिक्री बढ़ी है। Renault India ने दिसंबर 2019 में 11,964 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की है। वहीं, दिसंबर 2018 में Renault India ने अपने 7,263 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। दिसंबर 2018 के मुकाबले दिसंबर 2019 में कंपनी की बिक्री में 64.73 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी की Triber, Kwid और Duster जैसी नई गाड़ियों की मांग ने Renault India की बिक्री को बढ़ाने में काफी मदद की है।

Renault India की तरफ से बताया गया है कि साल 2019 में कंपनी की बिक्री में 7.8 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। साल 2019 में Renault ने अपनी 88,869 यूनिट्स की बिक्री है। वहीं, साल 2018 में Renault India के 82,368 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। कंपनी की बिक्री में आई बढ़ोतरी इसलिए भी खास है, क्योंकि साल 2019 की शुरुआत से ही ऑटो सेक्टर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। सभी कार कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में साल के आखिरी महीने में Renault India की बिक्री में आई बढ़त ने कंपनी के लिए बड़ी राहत लाई है। इसका एक बड़ा कारण साल के आखिरी महीने में कंपनी की तरफ से दिए जा रहे भारी डिस्काउंट भी हैं।

Renault Triber

Renault Triber इसी साल भारत में 28 अगस्त को लॉन्च हुई थी। यह एक मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है। Renault ने अपनी Triber के 10000 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री कर दी है। इसके 10000वें मॉडल को मुंबई के डीलरशिप्स से डिलीवर किया गया है। इस गाड़ी में एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं। Triber ने कई मौकों पर Kwid को भी बिक्री के मामले में पछाड़ा है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Renault Kwid कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है जिसे 1 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है।

chat bot
आपका साथी