Hero के इस Hero Electric को खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

Hero Electric NYX ER खरीदने का यह मौका बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस समय कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 05:57 PM (IST)
Hero के इस Hero Electric को खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट
Hero के इस Hero Electric को खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए Electric व्हीकल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसे में अगर आप कोई टू-व्हीलर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Electric Scooter के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी जेब पर भी असर कम होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। ऐसे में Paytm से अगर Hero Electric NYX ER को खरीदा जाता है तो बहुत फायदा हो सकता है।

ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो इस स्कूटर को अगर Paytm से बुक किया जाता है तो उस पर 10500 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। यानि कि यह मौका आपके लिए खरीदारी के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है ऐसे में आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद कर पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए कदम उठा सकते हैं और अपनी जेब खर्च को भी कम कर सकते हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero Electric NYX ER में 48V 28Ah की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस स्कूटर को महज 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो Hero Electric NYX ER में फोल्डेबल सीट, इंटीग्रेटिड बोटल होल्डर, पैप स्विच, एक्सटेंड फूट बोर्ड, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और ग्रेब रैल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्पीड

स्पीड की बात की जाए तो Hero Electric NYX ER को 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero Electric NYX ER का व्हील साइज 10X3 इंच, BLDC हब मोटर 600W/1200W, ग्रेडेबिलिटी 7 डिग्री, कर्ब वेट 77 किलो है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है।

रेंज

रेंज की बात की जाए तो इस स्कूटर को एक बार चार्ज करके 50 किमी तक चलाया जा सकता है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hero Electric NYX ER की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,754 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Venue और Tata Harrier में कौन सी Compact Suv है बेहतर, जानें इनके फीचर्स

यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर में सुस्ती के बीच Maruti Suzuki की इस कार ने बनाया रिकॉर्ड, बिकी 38 लाख यूनिट्स

chat bot
आपका साथी