निसान-डैटसन ने गो और गो प्लस का एनिवर्सरी एडिशन किया लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

निसान-डैटसन ने अपनी फैमिली कार गो और गो प्लस के भारत में स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किए हैं

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 10 Apr 2017 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 10 Apr 2017 05:28 PM (IST)
निसान-डैटसन ने गो और गो प्लस का एनिवर्सरी एडिशन किया लॉन्च, जानें क्या है ख़ास
निसान-डैटसन ने गो और गो प्लस का एनिवर्सरी एडिशन किया लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

नई दिल्ली (जेएनएन)। निसान-डैटसन ने अपनी फैमिली कार गो और गो प्लस के भारत में तीन साल पूरे होने की ख़ुशी में स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किए हैं। जहां गो 5 सीटर कार तो वहीं गो प्लस में 7 लोगों के बैठने की जगह दी गई है।

स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन में क्या है ख़ास?
गो और गो प्लस के एनिवर्सरी एडिशन में कुछ नए फीचर्स को देखा जा सकता है। जैसे गो और गो प्लस अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कारें हैं जिनमें एम्बिएंट लाइट्स लगी हैं, जोकि मोबाइल फ़ोन से साथ कनेक्ट की जा सकती हैं। इसके अलावा नए बॉडी ग्राफिक्स, स्पोर्टी ब्लैक रियर स्पोइलर, एनिवर्सरी एडिशन बैज, विविद ब्लू इनलेस, एनिवर्सरी मेट, आर्ट लैदर सीट, की लैस एंट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर, रेडियो और USB कनेक्शन जैसे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी
इतना ही नहीं कंपनी गो और गो प्लस पर 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और साथ में फ्री रोड असिस्ट की सुविधा भी दे रही है। इस वारंटी को 5 साल तक बढ़ा भी सकते हैं।

क्या है कीमत?
डैटसन गो की कीमत जहां 4.19 लाख रुपये रखी गई है, तो वहीं गो प्लस की कीमत 4.90 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम हैं। 

chat bot
आपका साथी