अगले साल एसयूवी लॉन्च करेगी MG मोटर, हुंडई क्रेटा को देगी चुनौती

MG मोटर ने पुष्टि की है कि वो अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतर रही है। माना जा रहा है कि MG ZS कंपनी का पहला मॉडल हो सकता है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 01:00 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 07:02 PM (IST)
अगले साल एसयूवी लॉन्च करेगी MG मोटर, हुंडई क्रेटा को देगी चुनौती

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। MG मोटर ने पुष्टि की है कि वो अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतर रही है। माना जा रहा है कि MG ZS कंपनी का पहला मॉडल हो सकता है। इसकी कीमत 8.5-14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है। कंपनी ने जनरल मोटर्स के गुजरात में स्थित पुराने हलोल प्लांट में अपना प्रोडक्शन ऑपरेशन शुरू किया है।

ग्लोबल मार्केट में MG ZS को 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर इंजन के ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है। 1.0 लीटर इंजन 111 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर इंजन 106 PS का पावर और 141 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में दोनों इंजन ऑप्शन के साथ इसे लॉन्च कर सकती है। बाद में इसका डीजल वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इन इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।

ये हो सकते हैं फीचर्स

ग्लोबल मार्केट में अभी यह कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रंट ग्रिल, स्लिक हेडलाइट्स, एलईडी डे रनिंग लाइट, क्रोम डिटेलिंग, लार्ज एयर इनटेक के साथ बोल्ड फ्रंट बंपर, साइड में स्पोर्टी लाइन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर, रूफ स्पॉयलर और एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेयर्ड डैश, आर्मरेस्ट, अपमार्केट सीट अपहोलस्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग, कर्टेन एयरबैग्स, हिल लॉन्च असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। मार्केट में MG की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, महिंद्रा XUV500 और रेनो डस्टर जैसी गाड़ियों से होगा।

हुंडई क्रेटा से मुकाबला

हुंडई ने कुछ समय पहले क्रेटा का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया था। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पुराने स्टाइल के साथ इंटीरियर को अपडेट किया गया है। इसके साथ ही इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन को ट्यून किया गया है जो 121 bhp की पावर जनरेट करता है। वहीं, कार में लगा 1.6 लीटर CRDi डीजल इंजन 126 bhp की पावर देता है। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।

chat bot
आपका साथी