MG Hector ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में डिलीवर हुई इतनी SUV

MG Hector की भारत में डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। केरल के डीलर ने सिर्फ 1 दिन में 30 हेक्टर की डिलीवरी की।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 10:58 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 11:23 AM (IST)
MG Hector ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में डिलीवर हुई इतनी SUV
MG Hector ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में डिलीवर हुई इतनी SUV

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क)। जानी-मानी कार निर्माता कंपनी मोरिस गैरेज (MG) ने कुछ दिनों पहले अपनी बेहतरीन एसयूवी एमजी हेक्टर को लॉन्च किया। लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों बाद इस एसयूवी की 12 हजार से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। कंपनी ने एमजी हेक्टर की डिलीवरी देनी भी शुरू हो कर दी है।

एमजी हेक्टर की बुकिंग अधिक होने की वजह से इस एसयूवी का वेटिंड पीरियड भी बढ़ गया है और जो इसके खरीदार हैं उन्हें इसकी सवारी करने के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा। जहां कंपनी इस एसयूवी का उत्पादन 2 हजार यूनिट प्रति माह कर रही है, वहीं इसकी बुकिंग उम्मीद से ज्यादा हो रही है। भारत में एमजी हेक्टर की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। केरल के डीलर ने सिर्फ 1 दिन में 30 हेक्टर की डिलीवरी की। हेक्टर इस सेगमेंट में एक दिन में इतनी बिकने वाली पहली गाड़ी का रिकॉर्ड बनाया है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो एमजी हैक्टर को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उतारा गया है और पेट्रोल वेरिएंट में हाइब्रिड वेरिएंट भी दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 13 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

फीचर्स

यह देश की पहली एसयूवी बताई जा रही है, क्योंकि इसमें 5जी सिमकार्ड का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते यह हर वक्त इंटरनेट से जुड़ी रहेगी। एमजी हेक्टर में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें i-Smart टेक्नोलॉजी शामिल की गई है, जो 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसमें M2M (मोबाइल टू मशीन) एम्बेडेड सिम दी गई है जो 5-G रेडी है हालांकि, जब तक 5G टेक्नोलॉजी नहीं आ जाती तब तक यह 4G पर ही चलेगी। इस एसयूवी में 10.4 इंच का पोट्रेट स्टाइल इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।यह ओवर-द-एयर अपडेट्स, रिमोट व्हील कंट्रोल, नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंड, E-Call, I-Call, जियोफेंसिंग, स्मार्ट ड्राइव और फाइंड माय कार से कई फीचर्स से लैस है।

ये भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में पुरानी कार के इंटीरियर को बनाएं लग्जरी कारों जैसा शानदार

ये भी पढ़ें: 'कैप्टन कूल' MS Dhoni के पास है Audi, Hummer समेत शानदार SUV का कलेक्शन 

chat bot
आपका साथी