MG की इकलौती इलेक्ट्रिक कार का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी अब 419km, बस इतनी है कीमत

शानदार लुक और बेहतरीन ड्राइविंग रेंज देने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 2099800 लाख रुपये तय की गई है। जो इसके Excite वैरिएंट की है। इसके साथ ही इसके दूसरे वैरिएंट Exclusive की कीमत 2418000 रुपये तय की गई है।

By BhavanaEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 08:51 AM (IST)
MG की इकलौती इलेक्ट्रिक कार का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी अब 419km, बस इतनी है कीमत
MG ZS EV की तस्वीर (फोटो साभार: एमजी मोटर्स)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 MG ZS Electric Car: ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में आज अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक कार ZS EV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। शानदार लुक और बेहतरीन ड्राइविंग रेंज देने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 20,99,800 लाख रुपये तय की गई है। जो इसके Excite वैरिएंट की है। इसके साथ ही इसके दूसरे वैरिएंट Exclusive की कीमत 24,18,000 रुपये तय की गई है।  

इन शहरों में होगी उपलब्ध: कंपनी ने भारत में ग्राहकों की सुविधा के लिए इस ऑल-इलेक्ट्रिक कार को अब देश भर के 31 शहरों में उपलब्ध कराया है। जिनमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, कोलकता, आगरा, विजाग आदि शामिल है। इन शहरों की अन्य सूची आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।

बैटरी और ड्राइविंग रेंज:  2021 एमजी जेडएस ईवी में एक नई 44.5 kWh एचटी (हाई-टेक) बैटरी का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सभी मौसम की स्थिति के लिए फिट है। इसके साथ ही इस कार की ड्राइविंग रेंज को बढ़ाकर अब 419 किमी कर दिया गया है। जो पिछले मॉडल पर 340 किमी रेंज तक सीमित थी।

बैटरी पर वारंटी व अन्य सुविधा: 2021 एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने पांच साल व असीमित किमी वारंटी के साथ उपलब्ध कराया है। इसके अलावा बैटरी पर 8 साल / 1,50,000 लाख किमी की वारंटी भी मिलती है। इसके साथ 5 लेबर फ्री सर्विस, 5 साल का रोड साइड असिस्टेंट और 5 वे चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। 

फीचर्स और स्पीड: जेडएस ईवी अब 16-इंच के बजाय 17-इंच के एलॉय व्हील के साथ आएगी। जिसके ग्राउंड क्लीयरेंस को अब 177 मिमी तक कर दिया गया है। वहीं बैटरी प्लेसमेंट भी 210 मिमी तक बढ़ गया है। एमजी इंडिया के प्रमुख राजीव चाबा ने कहा, 'कंपनी को 2020 में जेडएस ईवी के लिए 3,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं। बतौर फीचस ZS EV में पैनोरमिक सन रूफ, iSmart EV 2.0 और इन-बिल्ट PM2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसकी स्पीड की बात की जाए तो यह 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे तक पकड़ने में सक्षम है। 

chat bot
आपका साथी