Mazda RT24-P रेसिंग कार जल्द होगी लॉन्च, जाने ये दिलचस्प बातें

जापान की कार निर्माता कंपनी माजदा ने अपनी रेसिंग कार RT24-P को अमेरिका में हुए लॉस एंजिलेस मोटर शो के दौरान पेश किया।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 22 Nov 2016 12:42 PM (IST) Updated:Thu, 24 Nov 2016 05:52 PM (IST)
Mazda RT24-P रेसिंग कार जल्द होगी लॉन्च, जाने ये दिलचस्प बातें

नई दिल्ली: जापान की कार निर्माता कंपनी माजदा ने अपनी रेसिंग कार RT24-P को अमेरिका में हुए लॉस एंजिलेस मोटर शो के दौरान पेश किया। माना जा रहा है की इस कार को जनवरी 2017 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस कार की लॉन्चिंग को टाला भी जा सकता है क्योंकि इसकी अभी टेस्टिंग होनी बाकी है।

कंपनी ने इस कार में 30 चैसी लगाये हैं जिसको रिले टेक्नोलॉजीज ने डेवलप किया है। रिले हमेशा अमेरिकी मोटस्पोर्ट्स के दौरान रेसिंग कार ही बनाती है। रिले 2004 से अब तक उत्तर अमेरिका में 99 रेस और 9 प्रोटोटाइप सीज़न में हिस्सा ले चुकी है। माजदा इस समय ग्रास रूट रेसिंग में करीब 55 फीसदी मार्केट के शेयर में हिस्सेदारी रखती है।और माजदा रोड टू 24 (RT24-P) को माजदा MX-5 कप चेंपियनशिप में उतार कर नई मिसाल पेश करना चाहती है।

माजदा RT24-P में MZ-2.0T टर्बोचार्ज्ड इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन लगा है, जो 600 हार्सपावर (kW) की पावर जनरेट करता है। इस खास इंजन को माजदा की रेसिंग टीम और एडवांस्ड इंजन रिसर्च कंपनी ने मिलकर बनाया है। इस कार की आधिक्तम रफ़्तार 190 mph (करीब 306 km/h) की है। यह वाकई एक पॉवरफुल कार है ऐसे में इसकी ड्राइविंग कितनी दिलचस्प होगी इसका अंदाज़ा आप खुद लगा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी