मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा की एक साल में बेची 1.1 लाख यूनिट्स

मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा की एक साल में 1.1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दी हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 07:05 PM (IST)
मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा की एक साल में बेची 1.1 लाख यूनिट्स
मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा की एक साल में बेची 1.1 लाख यूनिट्स

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा की एक साल में 1.1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दी हैं। मारुति ने विटारा ब्रेजा को पिछले साल मार्च के अंत में लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक ब्रेजा की 50,000 यूनिट्स से ज्यादा पेंडिंग हैं और इसका वेटिंग पीरियड वेरिएंट के हिसाब से 20 हफ्तों तक पहुंच चुका है।

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO केनिची आयूकावा ने कहा, "कम समय में विटारा ब्रेजा ने भारत में शहरी SUV सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया है। इस कार ने मारुति की बिक्री में काफी इजाफा किया है। मारुति की बिक्री इस वित्त वर्ष (अप्रैल से फरवरी) में करीब 120 फीसदी का उछाल आया है।"

मारुति सुजुकी की यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री इस वित्त वर्ष (अप्रैल - फरवरी) 1,77,430 यूनिट्स रही हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष 80,522 यूनिट्स ही थीं। 

विटारा ब्रेज़ा केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसमें 1.3 लीटर का DDiS डीजल इंजन लगा है। यह 88.5bhp की पॉवर और 190Nm का टार्क देता है। इसके अलावा विटारा 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है। लेकिन अभी तक इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा नहीं मिली है। एक लीटर में यह SUV 24.3kmpl का माइलेज निकाल देती है। विटारा ब्रेज़ा की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये के बीच है।

इसे भी पढ़ें:- हार्ले डेविडसन की बाइक्स हुई महंगी, कीमतों में 1.5 फीसदी का इजाफा

इसे भी पढ़ें:- डुकाटी ने Diavel डीजल का लिमिटेड एडिशन भारत में किया लॉन्च, कीमत 19.92 लाख रुपये

chat bot
आपका साथी