Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Mahindra और Honda में किसे मिला भारतीय ग्राहकों का साथ?

Maruti Suzuki Hyundai India से लेकर Tata Motors Mahindra और Honda Cars की बिक्री अगस्त 2019 में घटी है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 08:46 PM (IST)
Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Mahindra और Honda में किसे मिला भारतीय ग्राहकों का साथ?
Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Mahindra और Honda में किसे मिला भारतीय ग्राहकों का साथ?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Mahindra और Honda ने अगस्त 2019 की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। सभी कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी जा सकती है। दरअसल 2019 के शुरुआत से ही ऑटो सेक्टर में लगातार ऊतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में ऑटो इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए भारत सरकार की तरफ से भी कई बड़े कदम उठाए गए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इन कार कंपनियों की भारतीय बाजार में बिक्री कैसी रही। तो डालते हैं एक नजर इन कार निर्माताओं के सेल्स रिपोर्ट पर,

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki India की अगस्त महीने में एक तिहाईं बिक्री घटी है। कंपनी के अगस्त 2019 में कुल 1,06,413 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, अगस्त 2018 में कंपनी के कुल 1,58,189 यूनिट्स बिके थे। भारतीय बाजार में भी कंपनी को गिरावट का सामना करना पड़ा है, जहां अगस्त 2019 में कंपनी की घरेलू बाजार में 34.3 फीसदी बिक्री घटी है। बता दें अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में कंपनी के 97,061 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, अगस्त 2018 में कंपनी के 1,47,700 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके थे।

Hyundai India

अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में Hyundai की बिक्री में 16.58 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अगस्त महीने में घरेलू बाजार में 38,205 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, अगस्त 2018 में कंपनी ने 45,801 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Tata Motors

अगस्त 2019 में Tata Motors की भारतीय बाजार में 49 फीसद बिक्री घटी है। वहीं, अगर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें, तो Tata Motors ने अगस्त महीने में 7,319 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, अगस्त 2018 में कंपनी के 17,351 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस दौरान पैसेंजर वाहनों के सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में 58 फीसद की भारी गिरावट आई है।

Mahindra

अगस्त 2019 में Mahindra की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने घरेलू बाजार में अगस्त महीने में 13,507 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, अगस्त 2018 में कंपनी ने 19.758 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 32 फीसद की गिरावट आई है।

Honda Cars India

अगस्त 2019 में Honda Cars India की भारतीय बाजार में 51.3 फीसद बिक्री घटी है। कंपनी ने घरेलू बाजार में अगस्त महीने में 8,291 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, अगस्त 2018 में कंपनी ने 17,000 यूनिट्स की बिक्री की थी।

chat bot
आपका साथी