भारत में इस साल लॉन्च हुईं Maruti Suzuki की ये 5 नई कारें, आपको कौन सी है पसंद?

Maruti Suzuki Alto Alto K10 S-Presso से लेकर Wagon R और Xl6 तक Maruti Suzuki ने इस साल अपनी इन कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:10 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 05:47 PM (IST)
भारत में इस साल लॉन्च हुईं Maruti Suzuki की ये 5 नई कारें, आपको कौन सी है पसंद?
भारत में इस साल लॉन्च हुईं Maruti Suzuki की ये 5 नई कारें, आपको कौन सी है पसंद?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस दिवाली अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे है, तो आज हम आपको Maruti Suzuki की पांच ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में Maruti Suzuki Alto, Maruti Alto K10, Maruti S-Presso, से लेकर Wagon R और Maruti Suzuki Xl6 शामिल हैं। इन कारों का लुक जितना स्टाइलिश है उतना ही इनका परफॉर्मेंस दमदार है। इनमें कई लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इन पांचों ही कारों के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि इस दिवाली मारुति सुजुकी की कौन सी कार रहेगी आपके लिए सबसे बेहतर। डालते हैं एक नजर, 

Maruti Suzuki S-Presso

इंजन- Maruti Suzuki S-Presso में 998 सीसी का K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें BS-6 मानक वाला इंजन दिया गया है। पावर आउटपुट- S-Presso का इंजन 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन- S-Presso का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कीमत- Maruti S-Presso की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है, जो 4.91 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki XL6

इंजन- Maruti Suzuki XL6 में 1462 सीसी का K12B Smart Hybrid पेट्रोल इंजन दिया गया है। पावर आउटपुट- Maruti XL6 का इंजन 105 PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन- Maruti XL6 में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 4-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। कीमत- Maruti Suzuki XL6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,79,689 रुपये है, जो 11,46,189 रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Alto इंजन- Maruti Suzuki Alto में 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, 796 सीसी का BS-6 इंजन दिया गया है। पावर आउटपुट- Maruti Alto का इंजन 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन- Maruti Alto में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कीमत- Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.93 लाख रुपये है, जो 4.14 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Alto K10

इंजन- Maruti Suzuki Alto K10 में 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया गया है। पावर आउटपुट- इसका इंजन 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन- Alto K10 में 5-स्पीड MT के साथ AMT का भी विकल्प मिलता है। कीमत- Maruti Suzuki Alto K10 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये है, जो 4.39 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Wagon R इंजन- Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन और 1.2 लीटर का K12B इंजन शामिल है। पावर आउटपुट- Maruti Wagon R का 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन 67 bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर K12B इंजन 82 bhp की पावर जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन- इसके 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन में 5-स्पीड MT दिया गया है। वहीं, इसमें AMT का भी विकल्प मिलता है। कीमत- Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.34 लाख रुपये है, जो 5.91 लाख रुपये तक जाती है।

chat bot
आपका साथी