Automatic और Manual में कौन सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज, यहां जानें

लोग ये जानना चाहते हैं कि कौन सी कार का माइलेज ज्यादा होता है। आप भी कार खरीदने जा रहे हैं और ऑटोमैटिक और मैनुअल कारों के बीच कन्फ्यूज हैं तो आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन सी कार ज्यादा बेहतर रहेगी

By Vineet SinghEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 05:31 PM (IST)
Automatic और Manual में कौन सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज, यहां जानें
ऑटोमैटिक और मैनुअल में कौन सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में ऑटोमैटिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ये कारें चलाने में कहीं ज्यादा आसान होती हैं। हालांकि बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर कौन सी कार का माइलेज सबसे ज्यादा होता है। अगर आप भी कार खरीदने जा रहे हैं और ऑटोमैटिक और मैनुअल कारों के बीच कन्फ्यूज हैं तो आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन से ट्रांसमिशन वाली कार ज्यादा बेहतर रहेगी और हर महीने आपके हजारों रुपये बचाएगी।

मैनुअल ट्रांसमिशन: मैनुअल ट्रांसमिशन भारत में काफी पॉपुलर है। हालांकि आजकल कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाता है लेकिन मैनुअल ट्रांसमिशन कारों की पॉपुलैरिटी फिर भी बरकरार है। इसकी कई सारी वजहें हैं। आपको बता दें कि मैनुअल ट्रांसमिशन आपको अपनी जरूरत के हिसाब से स्पीड में बदलाव करने का विकल्प देता है। आप कम स्पीड के लिए लो-गियर या हाई स्पीड के लिए हाई गियर बदल सकते हैं। स्पीड के हिसाब से गियर मिलने की वजह से फ्यूल की खपत कम होती है। मैनुअल कारों में वाहनों को टेक ओवर करना काफी आसान होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जैसे ही आप गियर अप करते हैं आपकी स्पीड तुरंत बढ़ जाती है। इसके साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों की मेंटेनेंस भी काफी आसान होती है। हालांकि मैनुअल कारों को चलाने के लिए ऑटोमैटिक कार की अपेक्षा ज्यादा ट्रेनिंग लेनी पड़ती है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन: ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें भारत में काफी ट्रेंड में हैं। दरअसल ऑटोमैटिक कारों को लग्जरी से जोड़कर देखा जाता है। ये कारें चलाने में काफी ज्यादा आसान होती हैं। हालांकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों में आपको कई बार ड्राइविंग के दौरान पावर की कमी महसूस हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैनुअल कारों में आपको तुरंत पावर नहीं मिलती है। जब आप कारों को एक्सेलरेट करते हैं तो स्पीड बढ़ने के लिए आपको कुछ सेकेंड्स का इन्तजार करना पड़ता है। ऐसे में आपको ज्यादा देर तक कार को एक्सेलरेट करना पड़ता है जिसमें फ्यूल की खपत काफी होती है। कई बार गड्ढे या ढलान पर भी आपको कार को ज्यादा एक्सेलरेट करना पड़ता है जिसमें फ्यूल ज्यादा खर्च होता है।

अगर कीमत की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कारें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की तुलना में काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं। साथ ही माइलेज के मामले में भी मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारें ऑटोमैटिक कारों की तुलना में आगे हैं। ये आपकी जेब पर कम बोझ डालती हैं।  

chat bot
आपका साथी