Mahindra XUV300 Vs EcoSport Vs Creta: भारत की सड़कों पर कौन होगी नंबर 1

Mahindra XUV300 का भारतीय बाजार में Ford EcoSport और Hyundai Creta से मुकाबला होगा

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 06:07 PM (IST)
Mahindra XUV300 Vs EcoSport Vs Creta: भारत की सड़कों पर कौन होगी नंबर 1
Mahindra XUV300 Vs EcoSport Vs Creta: भारत की सड़कों पर कौन होगी नंबर 1

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mahindra XUV300 का नया वर्जन भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। ग्राहक Mahindra XUV 300 को 20 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में XUV 300 की एक वीडियो ट्विटर पर शेयर की है जहां इसके सेफ्टी फीचर्स की जानकारी दी गई है। नई सबकॉम्पैक्ट SUV को महिंद्रा अगले महीने यानी की 14 फरवरी को लॉन्च करेगी। आज हम इसके संभावित फीचर्स का Ford EcoSport और Hyundai Creta से तुलना करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

1. डीजल वेरिएंट

इंजन

Mahindra XUV300 में पावर के लिए 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा Ford EcoSport में पावर के लिए 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। Hyundai Creta में पावर के लिए 1.4 और 1.6 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।

पावर

Mahindra XUV300 का डीजल वेरिएंट कितना पावर जेनरेट करने इसकी अभी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। Ford EcoSport का डीजल इंजन 110 हार्सपावर की पावर जेनरेट करता है। Hyundai Creta का डीजल इंजन 90 हार्सपावर (1.4डीजल इंजन) और 128 हार्सपावर (1.6डीजल इंजन) की पावर जेनरेट करता है।

टॉर्क Mahindra XUV300 का डीजल इंजन 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। Ford EcoSport का डीजल इंजन 205 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai Creta का डीजल इंजन 220 Nm (1.4डीजल इंजन) और 260 Nm (1.6डीजल इंजन) का टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

Mahindra XUV300 के डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। Ford EcoSport का डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Hyundai Creta का डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

माइलेज

ARAI की रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra XUV300 के डीजल वेरिएंट में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

2. पेट्रोल वेरिएंट

इंजन Mahindra XUV300 में पावर के लिए 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा Ford EcoSport में पावर के लिए 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। Hyundai Creta में पावर के लिए 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।

पावर Mahindra XUV300 का पेट्रोल वेरिएंट 100PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। Ford EcoSport का पेट्रोल इंजन 123 हार्सपावर की पावर जेनरेट करता है। Hyundai Creta का पेट्रोल इंजन 123 हार्सपावर की पावर जेनरेट करता है।

टॉर्क Mahindra XUV300 का पेट्रोल इंजन 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। Ford EcoSport का पेट्रोल इंजन 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai Creta का पेट्रोल इंजन 151 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन Mahindra XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। Ford EcoSport का पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ग्राहकों को इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। Hyundai Creta का पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ग्राहकों को इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

माइलेज ARAI की रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट में 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स 

chat bot
आपका साथी