Mahindra XUV300 को लॉन्च से पहले मिली 4000 बुकिंग्स, जानें क्या हैं फीचर्स

Mahindra XUV300 को भारतीय बाजार में लॉन्च से पहले करीब 4000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं और 60,000 से ज्यादा लोग पूछताछ कर चुके हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 12:22 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:53 AM (IST)
Mahindra XUV300 को लॉन्च से पहले मिली 4000 बुकिंग्स, जानें क्या हैं फीचर्स
Mahindra XUV300 को लॉन्च से पहले मिली 4000 बुकिंग्स, जानें क्या हैं फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mahindra अपनी XUV300 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी को इस कार की करीब 4000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी ने कंपनी का कहना है कि इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को 60,000 से ज्यादा लोग पूछताछ के लिए आ चुके हैं। Mahindra XUV300 की परफॉर्मेंस कैसी है, फिलहाल हम इस बारे में नहीं बता पाएंगे, लेकिन जल्द ही जैसे ही हमारे पास यह रिव्यू के लिए आती है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

फीचर्स की बात करें तो Mahindra XUV300 में 7 एयरबैग्स, सनरूफ, LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और LED टेललैंप्स, 17-इंच एलॉय व्हील्स और आदि दिए गए जाएंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Mahindra XUV300 में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। 1.5 लीटर डीजल इंजन 115bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल इंजन 108bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसमें फिलहाल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं देगी, लेकिन जल्द ही इसे ऑटोमैटिक में लॉन्च करने की योजना बनाएगी।

यह भी पढ़ें:

EXCLUSIVE: Honda CB300R की तेज सप्लाई के लिए डबल शिफ्ट चला सकते हैं- Y.S Guleria

Honda ने लॉन्च किया Amaze, Jazz और WR-V का एक्सक्लूजिव एडिशन, जानें क्या है खास

chat bot
आपका साथी