कावासाकी ने पेश की निंजा 650 KRT एडिशन, बेनेली से होगा सीधा मुकाबला

KRT का मतलब है कावासाकी रेसिंग टीम और अब निंजा 650 को कंपनी ने रेसिंग कलर्स - ब्लैक, ग्रे और ग्रीन के साथ नए रेसिंग बाइक स्टाइल के साथ बाजार में उतारा है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 14 Nov 2017 10:48 AM (IST) Updated:Tue, 14 Nov 2017 10:48 AM (IST)
कावासाकी ने पेश की निंजा 650 KRT एडिशन, बेनेली से होगा सीधा मुकाबला
कावासाकी ने पेश की निंजा 650 KRT एडिशन, बेनेली से होगा सीधा मुकाबला

नई दिल्ली(जेएनएन)। कावासाकी ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक निंजा 650 का KRT एडिशन लॉन्च कर दिया है, बाइक में कुछ नए बदलाव किये हैं। निंजा 650 का सीधा मुकाबला DSK-बेनेली TNT 600i से होगा आइये जानते है क्या कुछ नया और खास है नई निंजा में।

KRT का मतलब है कावासाकी रेसिंग टीम और अब निंजा 650 को कंपनी ने रेसिंग कलर्स - ब्लैक, ग्रे और ग्रीन के साथ नए रेसिंग बाइक स्टाइल के साथ बाजार में उतारा है। कीमत की बात करें तो कावासाकी निंजा 650 KRT की कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)रखी गई है यहां लेकिन यह कीमत इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 16,000 रुपये ज्यादा है. वही कंपनी इस बाइक की डिलिवरी नवंबर मिड से शुरू कर देगी।



कावासाकी निंजा 650KRT के लॉन्च पर कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टर Yutaka Yamashita ने कहा, ‘निंजा 650 KRT एडिशन यूरोप और USA में बेहद पॉपुलर है। जबकि भारत में निंजा 650 को भी काफी पसंद करते हैं। भारत में निंजा 650 की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए ये नया एडिशन एक नए ऑप्शन के तौर पर आया है।

DSK-Benelli की TNT 600i
भारत में 650cc इंजन की फिलहाल कोई बाइक नहीं है लेकिन 600cc इंजन में DSK-Benelli की TNT 600i
जरूर मौजूद है, TNT 600i एक स्ट्रीटफाइटर क्रूजर बाइक है जो बेहद फास्ट और एडवांस है। इस बाइक में 600CC का 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 16 वेल्व्स वाला DOHC इंजन लगा है। यह इंजन 11500rpm पर 62.57Kw की पावर और 10500rpm पर 54.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। 15 लीटर फ्यूल टैंक वाली इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल डिस्क के साथ ABS फीचर वाली इस बाइक की कीमत 5.35 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है। बाइक की टॉप स्पीड 230kmph और माइलेज 19kmpl है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन रोसो, बियांको और नीरो में उपलब्ध है।
 

chat bot
आपका साथी