6 महीने में तैयार हुई है जॉन अब्राहम की यह फेवरेट बाइक, जानिये खास बातें

इस कस्टमाइज्ड बाइक को लाइट फुट 500 नाम दिया गया है। इस नाम की वजह इसका कम वजन है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 06:22 PM (IST)
6 महीने में तैयार हुई है जॉन अब्राहम की यह फेवरेट बाइक, जानिये खास बातें
6 महीने में तैयार हुई है जॉन अब्राहम की यह फेवरेट बाइक, जानिये खास बातें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जॉन अब्राहम को बाइक्स का खूब शौक है। उनके पास कावासाकी निंजा ZZR 1400, डुकाटी डियावल, यामाहा VMax और सुजुकी हायाबुसा जैसी हाई परफॉर्मेंस बाइक्स हैं। अब उनके गैराज में मोडिफाइड रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड 500 भी आ गई है।

जॉन अब्राहम ने इस बाइक को राजपुताना कस्टम से कस्टमाइज करवाया है। इस कस्टमाइज्ड बाइक को लाइट फुट 500 नाम दिया गया है। इस नाम की वजह इसका कम वजन है। इस बाइक को लाइटवेट रखा गया है।

लाइट फुट 500 को रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड 500 से कस्टम किया गया है। इसका वजन कम करने के लिए फ्रंट में छोटा हेडलैंप दिया गया है। रेगुलर सस्पेंशन की बजाय इसमें गिर्डर फोर्क सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही स्टॉक हैंडलबार को लो स्लंग से रिप्लेस किया गया है। वजन कम करने के लिए इसकी रियर सीट हटाकर इसे सिंगल सीटर बनाया गया है। इसका फ्रंट टायर, रियर टायर से बड़ा है।

इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 499 cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 27.2 bhp की पावर और 41.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

वजन कम होने की वजह से इसकी परफॉर्मेंस बेहतर होगी और लो स्लंग राइडिंग पोजिशन की वजह से इस बाइक को लगातार स्पीड में चलाना आसान होगा। इस बाइक को कस्टम करने में 6 महीने का समय लगा है। इस पर 6.5 लाख रुपये की लागत आई है।

chat bot
आपका साथी