साउथ अफ्रीका में धूम मचा रही हैं भारत में बनी ये गाड़ियां

भारत में बनी लगभग एक दर्जन गाड़ियां साउथ अफ्रीकी मार्केट में एक्सपोर्ट की जाती है। इनमें से हुंडई ग्रैंड i10, रेनो क्विड और टोयोटा इटियोस प्रमुख हैं।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 04:40 PM (IST)
साउथ अफ्रीका में धूम मचा रही हैं भारत में बनी ये गाड़ियां

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में बनी लगभग एक दर्जन गाड़ियां साउथ अफ्रीकी मार्केट में एक्सपोर्ट की जाती है। इनमें से हुंडई ग्रैंड i10, रेनो क्विड और टोयोटा इटियोस प्रमुख हैं। ये गाड़ियां वहां धूम मचा रही हैं और इस साल वहां सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियों में शामिल हैं।

इस साल जनवरी से लेकर मई तक भारत में बनी हुंडई ग्रैंड i10 और टोयोटा इटियोस टॉप 10 सेलिंग कारों में रही। जनवरी से लेकर मई तक साउथ अफ्रीकी मार्केट में टोयोटा इटियोस की 4842 यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसमें इटियोस हैचबैक, सेडान और क्रॉसबैक की सेल शामिल है। साउथ अफ्रीकी मार्केट में टोयोटा इटियोस हैचबैक की कीमत 8,65,980 रुपये, सेडान की कीमत 9,09,025 रुपये और इटियोस क्रॉस की कीमत 10,04,739 रुपये है।

हुंडई ग्रांड i10 भी इस मार्केट में सफल रही है। जनवरी से लेकर मई तक हर महीने इस गाड़ी की एक हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी। जनवरी से मई तक इस गाड़ी की 5268 यूनिट्स बेची जा चुकी है। यह 1.0 लीटर और 1.25 लीटर इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 7,82,412 रुपये रखी गई है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

रेनो क्विड भी इस मामले में पहली दो गाड़ियों के बराबर है। हालांकि रेनो क्विड टॉप 10 कारों की लिस्ट में मार्च में अपनी जगह बना पाई थी। मार्च से लेकर मई तक क्विड साउथ अफ्रीकी मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में शामिल रही है। रेनो क्विड 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 50 kW का पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 6.46 लाख रुपये रखी गई है।

chat bot
आपका साथी