Hyundai Venue भारत में मचा रही है धूम, 2 महीन में 50000 यूनिट्स हुए बुक

Hyundai Motor India के मुताबिक लॉन्च के 2 महीने के अंदर भारत में Hyundai Venue की 50000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 11:23 AM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 11:23 AM (IST)
Hyundai Venue भारत में मचा रही है धूम, 2 महीन में 50000 यूनिट्स हुए बुक
Hyundai Venue भारत में मचा रही है धूम, 2 महीन में 50000 यूनिट्स हुए बुक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Venue इस साल हुए सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। ऐसे में यह भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। Hyundai Motor India के मुताबिक 2 महीने के अंदर इसके 50000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने इस दौरान यह भी बताया है कि अब तक Hyundai Venue के 18000 यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बड़े शहरों में Hyundai Venue की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। Hyundai Venue कंपनी की BlueLink कनेक्टेड फीचर्स सूट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें पहली बार 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी ने अब तक इसके 1,000 यूनिट्स की डिलिवरी कर दी है।

(पिछले 7 दिनों में ये कार और बाइक्स भारत में हुईं लॉन्च- नीचे वीडियो में देखें...)

परफॉर्मेंस- Hyundai Venue चार इंजन में उपलब्ध है। इनमें,

1.2-लीटर Kappa Dual VTVT- इसका 1,197cc इंजन 6000 आरपीएम पर 83 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 11.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual- इसका 998cc इंजन 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 17.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT- इसका 998cc इंजन 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 17.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस है। 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual- इसका 1,396cc इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

(बदल गए ट्रैफिक के नियम, अब 10 गुना ज्यादा कटेगा चालान- नीचे वीडियो में देखें...)

डायमेंशन- Hyundai Venue की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1605 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,500 मिलीमीटर है।

(भारत में सस्ती हो गईं बिजली से चलने वाली गाड़ियां- नीचे वीडियो में देखें...)

सेफ्टी फीचर्स- Hyundai Venue में सुरक्षा के लिए 6-एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम के साथ ISOFIX जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी