भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक SUV को महीने भर के अंदर 120 ग्राहकों ने किया बुक

Hyundai Kona भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर का सफर तय करती है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 09:53 PM (IST)
भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक SUV को महीने भर के अंदर 120 ग्राहकों ने किया बुक
भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक SUV को महीने भर के अंदर 120 ग्राहकों ने किया बुक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Kona भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई थी। यह भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर का सफर तय करती है। रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai की इस इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च के बाद से अब तक 120 ग्राहकों ने बुक किया है। बता दें कि Kona इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में 9 जुलाई 2019 को लॉन्च हुई थी। इसके लॉन्च पर कंपनी ने कहा गया था कि Hyundai का लक्ष्य इसकी 500 यूनिट्स की सालाना बिक्री का है। ऐसे में इसके 120 यूनिट्स की बुकिंग कंपनी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Kona Electric की एक्स-शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये है।

कलर वेरिएंट्स- Kona Electric भारत में पांच कलर वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। इनमें Phantom Black, Polar White, Marina Blue, Typhoon Silver और Phantom Black Roof के साथ Polar White शामिल है।

एक्सटीरियर- Hyundai Kona में Bi-फंक्शन LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर स्किड प्लेट, R17 अलॉय व्हील्स, रियर स्पॉइल के साथ HMSL और स्पोर्टी रूफ रेल्स दिए गए हैं।

इंटीरियर- Hyundai Kona के इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर प्रीमियम सॉफ्ट टच पैड, मेटल पैडल्स और सुपरविजन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है।

सेफ्टी- Hyundai Kona में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESC, VSM, गाइडलाइन के साथ रियर कैमरा, टाइम प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक्स के साथ वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है खास- Hyundai Kona के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें ECO/ECO+, COMFORT & SPORT जैसे मोड्स शामिल हैं। इसके साथ इसमें स्मार्ट ईको पैडल गाइड, वन पैडल ड्राइविंग और यूटिलिटी मोड जैसे खास फीचर मिलते हैं।

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कार

chat bot
आपका साथी