Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मात्र इतने महीने में बेचे 40 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर

Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 40 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स की बिक्री कर चुकी है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 10:13 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 10:13 AM (IST)
Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मात्र इतने महीने में बेचे 40 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर
Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मात्र इतने महीने में बेचे 40 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 40 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स की बिक्री कर चुकी है। अप्रैल 2019 से लेकर अब तक कंपनी ने कुल 40,24,154 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बिक्री में 37,71,457 यूनिट्स और निर्यात में 2,52,697 यूनिट्स शामिल हैं। कंपनी ने दिसंबर 2019 में 2,55,266 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बाजार में 2,30,180 यूनिट्स और निर्यात में 22,259 यूनिट्स शामिल हैं। कंपनी ने अपने BS6 मॉडल्स की 60,000 यूनिट्स डिस्पेच की हैं जिसमें Honda Activa 125 और Honda SP 125 शामिल हैं।

अगर हम Honda की तुलना Hero मोटोकॉर्प से करें तो समान अवधि में इसकी 50,75,208 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है जो कि Honda टू-व्हीलर्स से करीब 10 लाख ज्यादा है। अप्रैल से दिसंबर 2019 की अवधि में Hero मोटोकॉर्प ने 47,10,766 मोटरसाइकिल और 364,442 स्कूटर्स की बिक्री की है।

मोटरसाइकिल बड़े पैमाने पर उत्पादन की 70 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करते हुए, होंडा मोटर कॉरपोरेशन ने घोषणा की है कि ब्रांड 1949 से संचयी वैश्विक मोटरसाइकिल उत्पादन में 40 करोड़ के मील के पत्थर तक पहुंच गया है। लेकिन भारत के लिए, महत्वपूर्ण खबर यह है कि होंडा की भारतीय सहायक कंपनी, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अब पिछले वित्तीय वर्ष में दोपहिया वाहनों के उत्पादन में सबसे बड़ी योगदानकर्ता बन गई है। अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच होंडा के वैश्विक दोपहिया उत्पादन में HMSI ने 58.8 लाख यूनिट्स का योगदान दिया, जिसमें होंडा के वैश्विक उत्पादन का 28.2 प्रतिशत योगदान रहा। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2001 में परिचालन शुरू किया और 2004 में पहली बार 1 करोड़ यूनिट वार्षिक उत्पादन को पार किया था।

ये भी पढ़ें:

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर इस दिन होने जा रहा है लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत

अब नेशनल हाईवे से हटेंगे स्पीड ब्रेकर, NHAI चला रही विशेष अभियान

chat bot
आपका साथी