Honda Cars के कारों की भारत में घटी मांग, दिसंबर महीने में 36% घटी बिक्री

Honda Cars ने दिसंबर 2019 में 8412 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 08:00 AM (IST)
Honda Cars के कारों की भारत में घटी मांग, दिसंबर महीने में 36% घटी बिक्री
Honda Cars के कारों की भारत में घटी मांग, दिसंबर महीने में 36% घटी बिक्री

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Cars के लिए साल का आखिरी महीना बिक्री के मामले में काफी खराब रहा। कंपनी की बिक्री में आखिरी महीने में भारी गिरावट दर्ज की गई। दरअसल Honda Cars ने दिसंबर 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जापान की दिग्गज कार निर्माता ने दिसंबर 2019 में 8,412 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की है। वहीं, दिसंबर 2018 में कंपनी ने अपनी 13,139 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। दिसंबर 2018 के मुकाबले दिसंबर 2019 में कंपनी की भारतीय बाजार में 36 फीसद बिक्री घटी है। वहीं, अगर एक्सपोर्ट की बात करें तो दिसंबर 2019 में Honda Cars के निर्यात में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

दरअसल Honda Cars ने दिसंबर 2019 में 197 यूनिट्स का निर्यात किया है। वहीं, दिसंबर 2018 में कंपनी ने अपने 315 यूनिट्स का निर्यात किया था। दिसंबर 2018 के मुकाबले दिसंबर 2019 में कंपनी के निर्यात में 37 फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Honda BR-V

यह एक मल्टी परपज व्हीकल है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.52 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट मॉडल पर 12.85 लाख रुपये तक जाती है।

Honda BR-V का 1497सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC पेट्रोल इंजन 119 PS की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, 1498सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC VGT का डीजल इंजन 100 PS की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड MT से लैस है।

Honda BR-V की लंबाई 4453 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1666 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2662 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में MacPherson Strut क्वाइल स्प्रिंग और रियर में Torsion Beam क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

chat bot
आपका साथी