होंडा कार्स इंडिया को चालू वित्त वर्ष में घाटे का अनुमान

होंडा कार्स इंडिया (HCIL) को चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2016 - मार्च 2017) में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले घाटे का अनुमान है। हालांकि कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वह अपनी आने वाले वित्त वर्ष

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 11:57 PM (IST)
होंडा कार्स इंडिया को चालू वित्त वर्ष में घाटे का अनुमान
होंडा कार्स इंडिया को चालू वित्त वर्ष में घाटे का अनुमान

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया (HCIL) को चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2016 - मार्च 2017) में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले घाटे का अनुमान है। हालांकि कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वह अपनी आने वाले वित्त वर्ष (2017-18) में सकारात्मक वृद्धि दर्ज करेगी। कंपनी को नोटबंदी के चलते भी वित्त वर्ष की बिक्री पर काफी असर पड़ा।

होंडा इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, "पिछले वित्त वर्ष (2015-16) में कंपनी ने सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर 1.92 लाख वाहन बेचे थे। लेकिन इस साल हमे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले नकारात्मक वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कहा चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 5,000 कार निर्यात की है।"

ज्ञानेश्वर ने कहा, "हमे चालू वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। डीजल गाड़ियों के बैन को लेकर ग्राहक पेट्रोल गाड़ियों की ओर अपना रुख बदलने लगे। हमारे पास डीजल गाड़ियों का काफी स्टॉक बचा हुआ था। हमने पहले इसे दुरुस्त किया। इसके बाद हमे फरवरी में महीने में बिक्री के काफी अच्छे आंकड़े सामने आए। अब हमें उम्मीद है कि आने वाले वित्त वर्ष में हमे अच्छी ग्रोथ हासिल होगी।"

आपको बता दें होंडा कार्स इंडिया ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट WR-V को ग्लोबल मॉडल बनाने के लिए इसकी मैन्युफैक्चिंग साउथ अमेरिका में भी करेगी, ताकि ब्राजिलियन मार्केट में इसका निर्यात कर सके।

कंपनी के मुताबिक वह अपने कुछ मॉडल्स को अपने पड़ोसी देशों में निर्यात कर रही है, जिनमें WR-V भी शामिल होगी। होंडा अपनी प्रीमियम सेडान सिविक पर तेजी से काम कर रही है। सिविक की हर महीने 2,000 यूनिट्स बिकती हैं, जिसके चलते कंपनी अब इसको अपडेट करने पर विचार कर रही है।

होंडा 2.4 लाख यूनिट्स अपने दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रेदश) और तापूकारा (राजस्थान) से बनाती है। अब कंपनी अपने तापूकारा प्लांट में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने की योजना बना रही है। 

chat bot
आपका साथी